समस्तीपुर, बिहार (Samastipur, Bihar), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो चीफ राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट, 25 अप्रैल 2019। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि 2014 में मोदी के प्यारे सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी इस बार 2019 में क्यों हैं मोदी से ख़फ़ा-??
सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहानी ने बताया कि दिनांक 06 अप्रैल 2014 को हमारे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय के बीच समझौता (एग्रीमेंट) हुआ था कि भाजपा की सरकार बनेगी तो हम निषाद समाज को वाजिब हक़ और अधिकार देंगें एवं निषाद समाज की मांगों को पूरा करेंगें। इन्हीं वादों को लेकर निषाद समाज वर्ष 2014 एवं 2015 के चुनाव में भाजपा को भरपुर सहयोग किया था लेकिन सरकार बनने के बाद निषाद समाज के साथ किये वादे को दरकिनार/नज़रअंदाज़ कर दिया गया।
(नीचे दी गई लिंक को किलिक करके भी आप वीडियो में भी देख सकते हैं मुकेश सहानी की ये दास्तां
https://youtu.be/PejxNuuzxJw )
मुकेश सहानी जी का कहना है कि इसीलिए हम निषाद समाज से आग्रह करते हैं कि भाजपा के द्वारा वादाखिलाफी का जबाब हम इस बार लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देकर अपनी ताकत एवं अपनी चट्टानी एकता का अहसास कराएं।
सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहानी ने बताया कि दिनांक 06 अप्रैल 2014 को हमारे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय के बीच समझौता (एग्रीमेंट) हुआ था कि भाजपा की सरकार बनेगी तो हम निषाद समाज को वाजिब हक़ और अधिकार देंगें एवं निषाद समाज की मांगों को पूरा करेंगें। इन्हीं वादों को लेकर निषाद समाज वर्ष 2014 एवं 2015 के चुनाव में भाजपा को भरपुर सहयोग किया था लेकिन सरकार बनने के बाद निषाद समाज के साथ किये वादे को दरकिनार/नज़रअंदाज़ कर दिया गया।
(नीचे दी गई लिंक को किलिक करके भी आप वीडियो में भी देख सकते हैं मुकेश सहानी की ये दास्तां
https://youtu.be/PejxNuuzxJw )
मुकेश सहानी जी का कहना है कि इसीलिए हम निषाद समाज से आग्रह करते हैं कि भाजपा के द्वारा वादाखिलाफी का जबाब हम इस बार लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देकर अपनी ताकत एवं अपनी चट्टानी एकता का अहसास कराएं।