कन्नौज, उत्तर प्रदेश (Kannauj, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो चीफ बीरेंद्र कश्यप की रिपोर्ट। कन्नौज जिला के छिबरामऊ में कोरोना पॉजिटिव मिलने इलाका हॉट स्पॉट घोषित किया।
जिला अधिकारी कन्नोज राकेश कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने छिबरामऊ का जायजा लेते हुए 1 किलोमीटर के क्षेत्र में हार्टस्पोर्ट घोसित करते हुए चौकसी बड़ा दी है जिला की सीमा भी सील कर दी गयी है। मास्क या गमछा अनिवार्य कर दिया गया है। क्योंकि मोहल्ला विरतिया छिबरामऊ जिला कन्नौज का रहने बाला सलीम है जो वहार से टैम्पू द्वारा 9 मई 2020 को आया था जिसमें कोरोना पोजटिव निकला है।
घर पर रहें सुरक्षित रहें।
जिला अधिकारी कन्नोज राकेश कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने छिबरामऊ का जायजा लेते हुए 1 किलोमीटर के क्षेत्र में हार्टस्पोर्ट घोसित करते हुए चौकसी बड़ा दी है जिला की सीमा भी सील कर दी गयी है। मास्क या गमछा अनिवार्य कर दिया गया है। क्योंकि मोहल्ला विरतिया छिबरामऊ जिला कन्नौज का रहने बाला सलीम है जो वहार से टैम्पू द्वारा 9 मई 2020 को आया था जिसमें कोरोना पोजटिव निकला है।
घर पर रहें सुरक्षित रहें।