जनसेवा केंद्र सन्चालक से मारपीट कर 10000 नगदी तथा लैपटाप उडाये


मुगरा बादशाहपुर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश (Mugra Badshahpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर नागेंद्र कुमार बिन्द की रिपोर्ट। मुगरा बदशाहपुर थाना क्षेत्र के मादरडीह गांव निवासी रंजीत यादव पुत्र रमेश यादव, मादरडीह बाज़ार में  अपना जन सेवा केंद्र चलाते हैं, दिनांक 05-09-2020 को शाम 7 बजे अपने केंद्र पर बैठे थे तभी गांव के ही मनबढ़ तथा गुंडा प्रवृत्त के अजय यादव पुत्र रामनाथ यादव ने चन्चल यादव और संजय और दो अज्ञात साथी के साथ मिलकर हाकी तथा रॉड से हमला कर गेट पर स्लाइड के कान्च तोड़कर प्रिंटर तथा अन्य सामान तोड़ दिया और काउंटर में रखे 10000 नगदी तथा लैपटॉप उठा ले गए। हमले में रंजीत यादव, सिर में गहरी चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया तथा थाना मुगरा बदशाहपुर में सिपाही द्वारा पीड़ित का शिकायती पत्र न लेकर सिपाही द्वारा लिखी शिकायती  पत्र पर जबरजस्ती सिग्नेचर कराने का आरोप पीड़ित ने लगाया।