कटिहार, बिहार, एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो चीफ मांगन मुखिया की रिपोर्ट, 9 सितम्बर 2020। कटिहार के फलका वार्ड सचिव संघ अध्यक्ष ने फलका प्रखंड के अंतर्गत सभी वार्ड सचिवों की स्थाई नियुक्ति हेतु, प्रखंड विकास पदाधिकारी फलका से मांग की है। यह मांग बिहार सरकार के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने स्पष्ट आदेश- वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधक समिति को ही मोटर चालक या अनुरक्षक के रूप में बहाल किया जाए के सापेक्ष की गई है।