नई दिल्ली। सपा सांसद श्री विशम्भर प्रसाद निषाद जी ने जब राज्य सभा में पेट्रोलियम मंत्री से पूंछा पेट्रोल सीताजी के देश नेपाल और रावण के देश लंका में 51-52 रुपये है तो भारत में 90-100 रुपया क्यों होने जा रहा है। उस पर पेट्रोलियम मंत्री ने केरोसिन का रेट बताया डीजल-पेट्रोल का नहीं बताया। भाजपा के मंत्री ऐसे ही उत्तर देते हैं।