मांट में एक निषाद ने अपनी पत्नी को चारपाई से बांधने के बाद बिजिली का करंट लगाकर कर दी हत्या

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश (Firozabad, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो चीफ डॉ. डी. आर. वर्मा की रिपोर्ट। बहुत ही दुखद समाचार, 22 नवंबर सोमवार को फिरोजाबाद के डॉ. अरविंद कुमार वर्मा (जिला उपाध्यक्ष प्राइवेट शिक्षक संगठन) की पुत्री स्मृति की हत्या, उसके पति डॉली उर्फ विपिन बृजवासी, निवासी वृंदावन, हाल निवासी मांट, जिला मथुरा, ने कई दिन पूर्व बिजली का करंट लगाकर हत्या की थी। जिसकी जानकारी मकान के अंदर से बदबू आने पर मोहल्ले वालों को हुई तो, उन्होंने पुलिस को सूचना दी तब, पुलिस ने शव को बरामद कर, पोस्टमार्टम हेतु मथुरा हॉस्पिटल भेजा। 

   डॉ. ए. के. वर्मा घटना की सूचना पाकर तत्काल थाना माट पहुंचे और घटना का अभियोग पंजीकृत कराया। उनके साथ डॉक्टर डी. आर. वर्मा, मुन्ना लाल बघेल, अरविंद वर्मा, जी. के. पुत्र अवनीश कुमार एवं नीतीश कुमार, पुत्री स्मृति की मां, मथुरा हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के के लिए पहुंचे। बाद सब प्राप्त होने का इंतजार करते रहे है। 

   शाम को पुत्री स्मृति का शव लेकर फिरोजाबाद अपने निवास पर पहुंचें। ओम शांति, ओम शांति, ओम शांति। ईश्वर से प्रार्थना है की मृतक बेटी स्मृति की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर मोक्ष प्रदान करें। 




डॉ. अरविंद कुमार वर्मा जी