लखनऊ, उत्तर प्रदेश (Lucknow, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट, 5 जून 2024। उत्तर प्रदेश में 37 सीटों पर सपा की जीत पर मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी ( पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी ) ने सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी है।
ट्विटर लिंकः
https://x.com/JaswantSNishad/status/1798211155619659868?t=iY8Ykp0RFev4uveeo1hKPA&s=19
समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव में इस बार जीतने वालों के नाम हैं:
कन्नौज से श्री अखिलेश यादव (170922 वोटों से जीते),
मैनपुरी से श्रीमती डिंपल यादव (221639 वोट से जीतीं),
संतकबीरनगर से श्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद (92170 वोट से जीते),
सुल्तानपुर से श्री रामभुआल निषाद (43174 वोट से जीते),
आजमगढ़ से श्री धर्मेंद्र यादव (161035 वोटों से जीते),
गाजीपुर से श्री अफजाल अंसारी (124861 वोटों से जीते),
कैराना से श्रीमती इकरा हसन (69116 वोटों से जीतीं),
मुजफ्फरनगर से श्री हरेंद्र मलिक (24672 वोटों से जीते),
रामपुर से श्री मुहिबुल्ला (87434 वोटों से जीते),
मुरादाबाद से श्रीमती रुचिवीरा (105762 वोटों से जीतीं),
संभल से श्री जियाउर्रहमान बर्क (121494 वोट से जीते),
फिरोजाबाद से श्री अक्षय यादव (89312 वोट से जीते),
आंवला से श्री नीरज मौर्य (15969 वोटों से जीते),
खीरी से श्री उत्कर्ष वर्मा (34329 वोटों से जीते),
बदायूं से श्री आदित्य यादव (34991 वोटों से जीते),
धौरहरा से श्री आनंद भदौरिया (4449 वोटों से जीते),
मोहनलालगंज से श्री आरके चौधरी (70292 वोट से जीते),
प्रतापगढ़ से श्री शिवपाल सिंह पटेल (66206 वोट से जीते),
इटावा से श्री जितेंद्र कुमार दोहरे (58419 वोट से जीते),
जालौन से श्री नारायण अहिरवार (53898 वोट से जीते),
बांदा से श्रीमती कृष्णा पटेल (71210 वोटों से जीतीं),
फतेहपुर से श्री नरेश उत्तम पटेल (33199 वोटों से जीते),
कौशांबी से श्री पुष्पेंद्र सरोज (103944 वोटों से जीते),
बस्ती से श्री राम प्रसाद चौधरी (100993 वोट से जीते),
फैजाबाद से श्री अवधेश प्रसाद (54567 वोट से जीते),
अंबेडकरनगर से श्री लालजी वर्मा (137247 वोट से जीते),
श्रावस्ती से श्री रामशिरोमणि वर्मा (76673 वोट से जीते),
लालगंज से श्री दारोगा प्रसाद सरोज (115023 वोट से जीते),
घोसी लोकसभा से श्री राजीव राय (162943 वोट से जीत),
बलिया से श्री सनातन पांडेय (43384 वोटों से जीते),
जौनपुर से श्री बाबूसिंह कुशवाहा (99335 वोटों से जीते),
मछलीशहर से श्रीमती प्रिया सरोज (35850 वोटों से जीतीं),
चंदौली से श्रो चौधरी बिरेंद्र सिंह (21565 वोटों से जीते),
रॉबर्ट्सगंज से श्री छोटे लाल (129234 वोटों से जीते),
एटा लोकसभा से श्री देवेश शाक्य (28052 वोटों से जीते),
हमीरपुर लोकसभा से श्री अजेन्द सिंह लोधी (2029 वोटों जीते),
सलेमपुर से श्री रमाशंकर राजभर (3573 वोटों से जीते),
सभी नवनिर्वाचित माननीय सांसद जी लोग को बहुत बधाई!!!
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जी ने PDA नारा दिया था
P - पिछड़ा
D - दलित
A - अल्पसंख्यक
अब जो चुनाव का परिणाम आया है उसमें जो सांसद बने हैं वह कुछ इस प्रकार हैं।
दलित 9
कुर्मी 8
यादव 5
मुस्लिम 4
निषाद 2
ठाकुर 2
शाक्य 1
मौर्या 1
कुशवाहा 1
राजभर 1
लोधी 1
जाट 1
ब्राह्मण 1
भूमिहार 1
यानि पिछडे 20, दलित 9, मुस्लिम 4, सवर्ण 4
यह है PDA और यह है सभी की उनके हिस्से की भागीदारी।
#$########$$######$$#######$$$#
देखें इस वीडियो में: क्यों भाजपा के पालतू तीतरों का सामाजिक वहिष्कार करना जरूरी है!
सामाजिक क्रांति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आज ही हमारे न्यूज़ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड करने के लिए नीचे दी है लिंक को किलिक कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kamaltonishad.ems_v2
आपका छोटा सा सहयोग हमारे प्रयासों को गति प्रदान कर सकता है।
क्योंकि इस ऐप पर आपको सामाजिक क्रांति को पूरे भारतवर्ष और दुनिया भर में मजबूती प्रदान करने के लिए एकलव्य मानव संदेश हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र (एक साल में 48 समाचार पत्र 240 रुपये के ऑनलाइन फ्री मिलेंगे) , एकलव्य मानव संदेश हिन्दी मासिक पत्रिका (एक साल में 12 मासिक पत्रिका 420 रुपये की ऑनलाइन फ्री मिलेगी)
एवं
Eklavya Manav Sandesh डिजिटल न्यूज़ चैनल (www.eklavyamanavsandesh.com
एवं Eklavya Manav Sandesh यूट्यूब चैनल
https://youtube.com/@eklavyamanavsandesh2400 ) की सभी खबरें एक ही किलिक पर देखने के लिए मिलती रहेंगे
और
आप हमारे रिपोर्टर बनने और विज्ञापन के लिए भी सम्पर्क कर सकते हैं-
जसवन्त सिंह निषाद
संपादक / प्रकाशक / स्वामी / मुद्रक
कुआर्सी, रामघाट रोड, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, 202002
मोबाइल/व्हाट्सऐप नम्बर्स
9219506267, 9457311667