किसन निषाद का जौनपुर में निषाद पार्टी ने किया सम्मान

बलुआघाट, जौनपुर, उत्तर प्रदेश (Balaghat, Jaunpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार निषाद की रिपोर्ट, 6 फरवरी 2019। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर निषाद पार्टी ने किया किसन निषाद का सामान। लोग जान गवाने के लिए नदी में कूदते हैं, पर निषाद नदी में कूदते हैं किसी की जान बचाने के लिए।

(सम्मान समारोह की वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक को किलिक कीजिए-
https://youtu.be/hgDRsVlOv-Q)

 निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) द्वारा साहसी युवक का सम्मान समारोह चक प्यार/अली/(बलुआ घाट) में किया गया। विगत 31 जनवरी 2019 को परिवारिक कलह से जया यादव नें अपने 3 साल के मासूम बच्चे अमन कों शास्त्री पुल से नीचे फेंक दिया। उसी समय मौके पर काम करने जा रहे किसन निषाद (16वर्ष) नें अपने जान कि बाजी लगाकर 50 फीट ऊपर पुल से कूदकर मासूम कि जान बचाई। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस युवक कि अनदेखी की गयी। इस बहादुर किसन निषाद कों निषाद पार्टी के जिलाअध्यक्ष अमरनाथ केवट व कार्यकर्ताओं के सहयोग से अंगवस्त्र व 5000 ₹ नगद पुरस्कार के रूप में दिया गया। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं नें माला पहनाकर साहसी युवक का सम्मान किया।
संगठन जिलाअध्यक्ष डा.रामचरित्तर निषाद ने सरकार व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने की बात कही, ताकि साहसी युवक का सम्मान हों सके। जिला महासचिव डा.संदीप निषाद नें कहा कि किसन निषाद को वीरता पुरस्कार से सम्मानित करना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में अरविंद निषादब(जिलाअध्यक्ष यु.मों.), जयप्रकाश निषाद (जिलाप्रचारक), साहबलाल गौतम (जिलासचिव), राजेश निषाद (उपाध्यक्ष वि.स.सदर), दीपक (यु.मों.जिलामीडिया प्रभारी), रमेश केवट (जिलासंयोजक), दशरथ बिन्द (अध्यक्ष वि.स.मल्हनी), जवाहरलाल विष्णु निषाद, गौतम, विक्रमादित्य निषाद, आंदोलनकारी सत्यप्रकाश नागर, जयसिंह निषाद, महेंद्र निषाद, बृजेश निषाद, विमला, सुशीला, रंजना निषाद व अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।