मिट्टी में ही अलकतरा (तारकोल) डालकर बन रही सड़क से जनता में रोष

कटिहार, बिहार (Katihar, Bihar), एकलव्य मानव संदेश  (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो चीफ मांगन मुखिया की रिपोर्ट, 12 मार्च 2019। मिट्टी में ही अलकतरा (तारकोल) डालकर बन रही सड़क से जनता में रोष।
   
कटिहार जिला के अंतर्गत फलका प्रखंड के हाथवाड़ा  पंचायत से होते हुए बन रहे रोड में काफी अनियमितता बरतने से ग्रामीणों में काफी रोष पैदा हो रहा है। यहां बन रही सड़क के निर्माण में मिट्टी में ही अलकतरा (तारकोल) तेल डालकर बनाया जा रहा है। यह है बिहार की गठबंधन सरकार की स्थिति। भाजपा-जदयू का कैसा बिहार में तालमेल है कि उच्च स्तरीय पदाधिकारी आज तक इस निर्माणाधीन सड़क को देखने के लिए नहीं पहुंचे हैं।
फुलडोभी से श्री कॉल आदिवासी टोला तक जाने वाली इस सड़क का शिलान्यास सुश्री पूनम पासवान, विधायिका कोरा के द्वारा किया गया था।