गोरखपुर, उत्तर प्रदेश (Gorakhpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो चीफ आगरा बाबा बालक दास निषाद की रिपोर्ट, 8 मार्च 2019। गोरखपुर काण्ड से निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उबाल-पूरे प्रदेश में फूंकेंगे योगी के पुतले।
निषाद एससी आरक्षण को लागू कराने के लिए 7 मार्च को गोरखपुर में आयोजित निषाद पार्टी की विशाल रैली के बाद निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जून 2015 के निषाद आरक्षण के वायदे को याद दिलाने के लिए गोरक्षनाथ मंदिर के लिए ज्ञापन देने जाने को जब कूच किया तो भाजपा की योगी सरकार की पुलिस ने ऑंसू गैस के गोलों के साथ तेज़ पानी की बौछारें और जमकर महिलाओं और पुरुषों पर जबरदस्त लाठीचार्ज कर दिया।
इस लाठी चार्ज से अनेकों महिलाओं और अन्य कार्यकर्ताओं सहित सांसद ईं. प्रवीण कुमार निषाद के भी चोटें आईं हैं। सांसद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
इन घटनाओं से निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में उबाल है। कई जगह योगी आदित्यनाथ के पुतले फूंके जाने की खबरें मिल रही है। आज और भी जगह पुतले फूंके जाएंगे।
इस घटना को नीचे दी गई वीडियो की लिंकों को किलिक करके भी आप देख सकते हैं
https://youtu.be/FcqfUQPb0OA
https://youtu.be/pJ0HgdOplIo