लोकसभा चुनाव के लिए निषादों ने भरी हुंकार

कदौरा, जालौन, उत्तर प्रदेश (Kadaura, Jalaun, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो सत्यप्रकाश निषाद की रिपोर्ट, 21 मार्च 2019। राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के तत्वाधान में कदौरा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम मदरा लालपुर में एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जालौन गरौठा भोगनीपुर क्षेत्र के निषाद पार्टी लोकसभा प्रभारी भारत सिंह निषाद ने की। जिसमें उन्होंने बताया कि आजादी के 70 साल गुजर जाने के बाद भी निषादों को उनके हक अधिकार से वंचित रखा गया है और जब जब उन्होंने अपने हक और अधिकार की बात कही तब तब उन पर अत्याचार हुआ। हाल ही में 7 मार्च को जब निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के कार्यकर्ता और गोरखपुर सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद ने आरक्षण के लिए गोरखपुर में रैली निकाली, तो सांसद सहित अन्य लोगों पर भी लाठीचार्ज किया गया, जिसमें काफी लोग जख्मी हुए। इस घटना से निषादों में अपने हक के लिए लड़ने के लिए और प्रेरित कर दिया है। और जिसमें उन्होंने कहा कि अब तक अन्य सरकारें  कई बार आरक्षण और रोजगार देने की बात  कर चुकी हैं, लेकिन जैसे ही सरकार बनती है तो सारे वायदे  भूल जाते हैं, लेकिन अब हम अपना हक लेकर रहेंगे। साथ ही निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद की समाज के प्रति लग्न और नीतियों को भी बताया।
   
सभा में प्रांतीय अध्यक्ष देवदत्त निषाद, लालमन निषाद, राम सिंह,  लालजी शास्त्री, चरण सिंह कुंवर लाल, गिरजा शंकर, प्रमोद, वीर सिंह,  रज्जन निषाद, चंद्र शेखर निषाद, चंद्र पाल, राम बाबू, राम किशन, देवकीनंदन निषाद, मनोर‌मा निषाद, सुनीता देवी, प्रेमवती, ममता निषाद, अन्नू , गोमती निषाद, शकुंतला देवी, शशि निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।