खबर का असर, हुई कार्यवाही

चन्देरी, अशोक नगर, मध्य-प्रदेश, (Chanderi, Ashok Nagar, Madhya Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो मुकेश रैकवार की रिपार्ट, 13 अप्रैल 2019। मध्य-प्रदेश के जनपद अशोक नगर के चन्देरी सिविल अस्पताल में लाखों रुपये के आरओ लगे होने के बाबजूद भी बूंद-बूंद पीने के पानी को तरस रहे मरीज। 26 घण्टे हॉस्पिटल में रहे एकलव्य मानव संदेश जिला ब्यूरो मुकेश रैकवार ने देखा कि पीने के पानी की एक बूंद भी नही है। दिन में तो लोग पानी बॉटल बाहर से खरीद लाते हैं। लेकिन रात में बाजार बंद हो जाने से लोगों को आस पास के पड़ोसियों के घर से पानी लाना पड़ रहा है। मुकेश रैकवार ने सोशल मीडिया पर पानी की समस्या को लेकर बबाल खड़ा कर दिया। जिसमें स्पस्ट लिखा कि अगर नगर पालिका चन्देरी अस्पताल के बाहर प्याऊ लगाकर पानी पिलाने की जिम्मेदारी ले ले तो मटके खरीदकर में रखवा सकता हूँ। यह देख अधिकारयों ने तुरंत सिविल अस्पताल के बाहर मटके रखवाए एवं तुरंत टैंकर भेजकर पानी भरवाया गया। प्याऊ चालू की गई।