जौनपुर, उत्तर प्रदेश (Jaunpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर नागेंद्र बिन्द की रिपोर्ट, 21 जुलाई 2019। जौनपुर के मड़वा डोडक गांव में सचल स्वास्थ्य टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण।
नेशनल मोबाइल एंबुलेंस टीम ने 20 जुलाई को मड़वा डोडक गांव में किया स्वास्थ परिक्षण। इस परीक्षण कार्यक्रम के प्रभारी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शादाब खान ने बरसात जनित रोग डेंगू , मलेरिया आदि के लक्षण तथा इनसे बचाव के उपाय ग्रामीणों को बताये। टीम में फार्मेसिस्ट रीतिका मिश्रा, लैब टक्नीशियन सागर कनौजिया, सहायक स्टाफ आशीष कुमार थे। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में ग्राम प्रधान गंगा प्रसाद बिंद, राजमणि बिंद, रोहित कुमार, अमृतलाल, साहब लाल आदि थे।
नेशनल मोबाइल एंबुलेंस टीम ने 20 जुलाई को मड़वा डोडक गांव में किया स्वास्थ परिक्षण। इस परीक्षण कार्यक्रम के प्रभारी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शादाब खान ने बरसात जनित रोग डेंगू , मलेरिया आदि के लक्षण तथा इनसे बचाव के उपाय ग्रामीणों को बताये। टीम में फार्मेसिस्ट रीतिका मिश्रा, लैब टक्नीशियन सागर कनौजिया, सहायक स्टाफ आशीष कुमार थे। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में ग्राम प्रधान गंगा प्रसाद बिंद, राजमणि बिंद, रोहित कुमार, अमृतलाल, साहब लाल आदि थे।