एकलव्य आर्मी के बढ़ाते कारवां से विरोधी हुए पस्त, अब तक 23 जिलों में दिए जा चुके हैं SC आरक्षण से सम्बंधित ज्ञापन

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश (Aligarh, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 30 अगस्त 2019। एकलव्य आर्मी के बढ़ाते कारवां से विरोधी हुए पस्त, अब तक 23 जिलों में दिए जा चुके हैं SC आरक्षण से सम्बंधित ज्ञापन। 26 अगस्त से ज्ञापन देने का शुरू हुआ शिलशिला अब तक उत्तर प्रदेश के जिलों 1. अलीगढ़, 2. हाथरस, 3. मथुरा, 4. फ़िरोज़ाबाद, 5. इटावा, 6. ललितपुर, 7. हमीरपुर, 8. कौशाम्बी, 9. चित्रकूट, 10. उन्नाव, 11. सुल्तानपुर, 12. बहराईच, 13. गोरखपुर, 14. कुशीनगर, 15. सिद्धार्थनगर, 16. शाहजहांपुर, 17. बरेली, 18. मुरादाबाद, 19. बागपत, 20.शामली, 21. आगरा, 22. औरैया, 23. जालौन में पहुंच चुका है। 
 एकलव्य आर्मी ने 17 जातियों के आरक्षण को लागू कराने के लिए जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन।
    उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 जून और 24 जून को मझबार, तुरैहा, गोंड़, शिल्पकार और बेलदार की 17 जातियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में सबा दो साल बाद शासनादेश जारी किये थे। लेकिन इन जातियों के नाम आज तक ओबीसी की nic की लिस्ट से न हटाये जाने के कारण इनके SC के प्रमाण पत्र जारी करने की जगह पूरे उत्तर प्रदेश में निरस्त किया जा रहा है। इसीलिए 7 जून 2015 के मगहर गोरखपुर में निषाद आरक्षण के लिए शहीद हुए इटावा की मढ़ैया दिलीप नगर निवासी श्री आत्मा राम निषाद जी के इकलौते पुत्र अखिलेश निषाद के नाम पर बने, वीर शहीद अखिलेश निषाद स्मारक ट्रस्ट के लिए एकलव्य आर्मी ने पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने का फैसला लिया है। 
     

इसी क्रम में 29 अगस्त को आगरा और औरैया में और 30 अगस्त को वीरांगना फूलन देवी जी की जन्मभूमि जालौन में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। निषाद पार्टी के नेता को इस ज्ञापन कार्यक्रम से सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है और उसने अपनी पूरी ताकत ही इस बात पर लगा रखी है कि ज्ञापन का कार्यक्रम सफल न हो, लेकिन अभी बिना संगठन का गठन किये एकलव्य आर्मी इन जातियों के शुभ चिंतकों और स्पोर्ट करने वालों के माध्यम से इस मुहिम में लगी हुई है। निषाद पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में दिन रात फोन करके एकलव्य आर्मी के शुभ चिंतकों को डराने में लगा हुआ है, क्योंकि उसको लगता है कि एकलव्य आर्मी की इस मुहिम से आग समाज को मेरी कमजोर कड़ी पता चल गई तो, मेरी मजा लेने और लोगों को मूर्ख बनाने की चाल खत्म हो जाएगी। इसी लिए वह चाहते हैं कि यह मुद्दा 2022 तक बिना प्रमाण पत्र बने ही लटका रहे। 
   एकलव्य आर्मी उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से ज्ञापन देने के लिए निरंतर प्रयास में लगी हुई है। 
    जिन जिलों में अभी ज्ञापन नहीं पहुंचा है वहां के सहयोगी 9219506267, 9457311662, 9997375350 औऱ +917895699580 नम्बरों पर काल या व्हाट्सएप से सम्पर्क कर सकते हैं।