जानिए आपके बैंक अकॉउंट से OTP के माध्यम से पैसे चुराने वालों की करतूत

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश (Aligarh, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) सोशल मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट, 4 अगस्त 2019।

"OTP"

एक दिन एक call आई,कोई लड़की थी

बोली,"सर, मैं जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन कर रही थी । गलती से आपका नम्बर डाल दिया है, क्योकि मेरे और आपके मोबाइल नंबर में काफी समानता है । आपके पास थोड़ी देर में एक ओटीपी (OTP) आएगी, प्लीज बता दो सर, मेरी ज़िन्दगी का सवाल है।"

चूँकि बात बिल्कुल सही लग रही थी, मैनें मोबाइल इनबॉक्स (inbox) चेक किया, दो मैसेज (message) आए हुए थे। एक पर ओटीपी था, दूसरा एक मोबाइल से आया मैसेज। लिखा था;  "dear सर, आपके पास जो ओटीपी आयी है, प्लीज इस नंबर पर भेज दीजिये...Thanks in advance."

"मैं बोला, "बता दूंगा, पर आप पहले एक काम करो.."

"हाँ सर...बोलिए.."

"जो नंबर आपने रजिस्ट्रेशन में डाला है, वो मेरा नम्बर है और उसी से मिलता-जुलता नम्बर आपके पास भी है, तभी आपसे ये गलती हुई, है न?"

"हाँ सर.."

"ओके, उसी नम्बर से मुझे आप कॉल करो, ताकि मैं वेरीफाई (verify) कर सकूँ कि आप सही हो.."

"वो क्या है सर, उस नम्बर में बैलेंस नही है। सर...एक लड़की की बात पर आपको भरोसा नही...?"

"बात लड़की, लड़के और भरोसे की नही है। मैं आपको नही जानता, तो फिर बिना जांचे-परखे कैसे भरोसा कर लूँ..."

"तो  फिर रहने दीजिए...आप जैसे दुष्ट लोगों की वजह से ही आज मानवता से लोगों का भरोसा उठ गया है।

एक-दो गालियों के साथ उस सुमधुर कर्कशा ने फोन काट दिया।

तभी मेरे बैंक का ईमेल का नोटिफिकेशन स्क्रीन पर फ़्लैश हुआ । बैंक का नोटिफिकेशन में लिखा था,

Dear Sir/Madam,

You are trying to change your internet banking password, click the link below...,

"मैं सन्न रह गया... मानवता के नाम पर भी इतनी ठगबाज़ी... धोखेबाज़ी...,

"मन गुस्से से भर उठा, लड़ाई के मूड में रीडायल किया तो उधर से जवाब आया"

The  customer, you are trying to reach is not available...

"ख़ुद सावधान रहें-औरों को सचेत करें"

"NEVER SHARE YOUR OTP, PASSWORD, ATM PIN, ATM CVV WITH ANYONE"

(सोशल मीडिया से लेकर जनहित में साभार प्रकाशित)