दीपावली पर युवा लड़कियों को सम्मानित कर पॉलीथिन/प्लास्टिक का उपयोग न करने का दिया संदेश

चंदेरी, अशोकनगर, मध्य-प्रदेश (Chanderi, Ashok Nagar, Madhya Pradesh) एकलव्य मानव संदेश रिपोर्टर राशिद खान की रिपोर्ट, 27 अक्टूबर 2019। आज दीवाली पर्व पर चन्देरी के समीप पर्यटन स्थल प्राणपुर में पलक कंप्यूटर एकेडमी के संचालक मुकेश रैकवार द्वारा युवा लड़कियों को सम्मानित करने के साथ ही चन्देरी नगर में पॉलीथिन प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए चलाये जा रहे मुहिम में अपना योगदान देते हुए सभी लड़कियों को मिठाई बॉक्स के साथ साथ कपड़े से बने थैले दिए और कहा कि अपने नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। पॉलीथिन का उपयोग न करे ज्यादा से ज्यादा कपड़े से बने थैले का  ही उपयोग करें।