इटावा, उत्तर प्रदेश (Etawah, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 5 अक्टूबर 2019। वीर शहीद अखिलेश निषाद की प्रतिमा स्थापना के लिए आप भी आर्थिक सहयोग कर पुण्य प्राप्त कर सकते हैं।
वीर शहीद अखिलेश निषाद की प्रतिमा 15 दिन के बाद उनकी समाधी स्थल, ग्राम मड़ैया दिलीप नगर, इकनौर, इटावा, में स्थापित होने वाली है। प्रतिमा बनकर तैयार हो गई है। इस प्रतिमा स्थापना के लिए जो भी सज्जन अपना आर्थिक सहयोग देना चाहते हैं वे वीर शहीद अखिलेश निषाद स्मारक ट्रस्ट के खाते में ऑनलाइन सीधे भेजें, हमने कोई रसीद किसी को नहीं दी है इसलिए किसी को नकद रुपये न दें। जो भी महानुभाव 14 अक्टूबर तक 1000 रुपये या ज्यादा का आर्थिक सहयोग ट्रस्ट के खाते में जमा करेंगे, उनका नाम पत्थर पर अंकित करके समाधि स्थल पर लगाया जायेगा।
हम चाहते हैं कि हर जिले से कमसे कम 1 व्यक्ति या संस्था या ग्राम सभा 1000 से अधिक का आर्थिक सहयोग जरूर भेज कर वीर शहीद अखिलेश निषाद की निर्माणाधीन प्रतिमा स्थल में जरूर सहयोग करें। प्रतिमा एकलव्य मानव कल्याण आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक श्री महेंद्र सिंह निषाद जी ने बनबा कर दी है। समाधि स्थल की भव्यता में आपके आर्थिक सहयोग की महती आवश्यकता है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-एकलव्य मानव कल्याण आर्मी से जुड़ने के लिए इस सदयता फॉर्म को इस लिंक पर क्लिक करके भरें
https://forms.gle/CVkdCxjRDzquoj2y9
मोबाइल नम्बर 9219506267, 9457311662, +919997375350, +917895699580
व्हाट्सएप नम्बर +916397749667
वीर शहीद अखिलेश निषाद की प्रतिमा 15 दिन के बाद उनकी समाधी स्थल, ग्राम मड़ैया दिलीप नगर, इकनौर, इटावा, में स्थापित होने वाली है। प्रतिमा बनकर तैयार हो गई है। इस प्रतिमा स्थापना के लिए जो भी सज्जन अपना आर्थिक सहयोग देना चाहते हैं वे वीर शहीद अखिलेश निषाद स्मारक ट्रस्ट के खाते में ऑनलाइन सीधे भेजें, हमने कोई रसीद किसी को नहीं दी है इसलिए किसी को नकद रुपये न दें। जो भी महानुभाव 14 अक्टूबर तक 1000 रुपये या ज्यादा का आर्थिक सहयोग ट्रस्ट के खाते में जमा करेंगे, उनका नाम पत्थर पर अंकित करके समाधि स्थल पर लगाया जायेगा।
हम चाहते हैं कि हर जिले से कमसे कम 1 व्यक्ति या संस्था या ग्राम सभा 1000 से अधिक का आर्थिक सहयोग जरूर भेज कर वीर शहीद अखिलेश निषाद की निर्माणाधीन प्रतिमा स्थल में जरूर सहयोग करें। प्रतिमा एकलव्य मानव कल्याण आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक श्री महेंद्र सिंह निषाद जी ने बनबा कर दी है। समाधि स्थल की भव्यता में आपके आर्थिक सहयोग की महती आवश्यकता है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-एकलव्य मानव कल्याण आर्मी से जुड़ने के लिए इस सदयता फॉर्म को इस लिंक पर क्लिक करके भरें
https://forms.gle/CVkdCxjRDzquoj2y9
मोबाइल नम्बर 9219506267, 9457311662, +919997375350, +917895699580
व्हाट्सएप नम्बर +916397749667