अलीगढ़, उत्तर प्रदेश (Aligarh, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 16 अक्टूबर 2919। कहते हैं पाकिस्तान भीख मांग रहा, मैं कहती हूँ वो चाहे गोबर मांगे, इससे तुम्हें क्या ?
1-तुम बताओ भुखमरी में तीन पायदान कैसे फिसले हम ?
2-नोट बंदी से आतंकी फंडिंग खत्म हुई तो पुलवामा, उरी, पठानकोट, गुरूदासपुर, हमले कैसे हुए ?
3-जीएसटी से टैक्स भरने वाले बढ़े तो, जीडीपी निचले स्तर पर क्यों गई ?
4-अगर देश से भ्रष्टाचार खत्म हुआ है तो, देश की नवरत्न, महारत्न कम्पनी, स्टेशन, एयरपोर्ट, प्राचीन इमारतों को पूँजीपतियो को क्यों बेचा जा रहा है ?
सरकार के पास इनके संचालन तक की छमता नहीं है क्या ?
5-चीन युद्ध, पाकिस्तान युद्ध, बाग्लादेश व पाकिस्तान युद्ध, कारगिल, युद्ध के बाद भी 70 सालों मे कभी आरबीआई का रिजर्व पैसा नहीं निकाला गया। यानी हालात युद्ध से भी बदतर हैं ?
6-अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ठीक है तो, बैंको का विलय क्यों हो रहा है?
सरकार आपसे होती है, आप सरकार से नहीं। सरकार से सवाल करना आपका अधिकार व मजबूत लोकतंत्र की निशानी है। भक्त नहीं जागरूक बनिए और हाँ सवाल हमेशा पावर में बैठे व्यक्ति से किया जाता है, नेहरु जी से नहीं।
-कु.सविता निषाद (अलीगढ़)
1-तुम बताओ भुखमरी में तीन पायदान कैसे फिसले हम ?
2-नोट बंदी से आतंकी फंडिंग खत्म हुई तो पुलवामा, उरी, पठानकोट, गुरूदासपुर, हमले कैसे हुए ?
3-जीएसटी से टैक्स भरने वाले बढ़े तो, जीडीपी निचले स्तर पर क्यों गई ?
4-अगर देश से भ्रष्टाचार खत्म हुआ है तो, देश की नवरत्न, महारत्न कम्पनी, स्टेशन, एयरपोर्ट, प्राचीन इमारतों को पूँजीपतियो को क्यों बेचा जा रहा है ?
सरकार के पास इनके संचालन तक की छमता नहीं है क्या ?
5-चीन युद्ध, पाकिस्तान युद्ध, बाग्लादेश व पाकिस्तान युद्ध, कारगिल, युद्ध के बाद भी 70 सालों मे कभी आरबीआई का रिजर्व पैसा नहीं निकाला गया। यानी हालात युद्ध से भी बदतर हैं ?
6-अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ठीक है तो, बैंको का विलय क्यों हो रहा है?
सरकार आपसे होती है, आप सरकार से नहीं। सरकार से सवाल करना आपका अधिकार व मजबूत लोकतंत्र की निशानी है। भक्त नहीं जागरूक बनिए और हाँ सवाल हमेशा पावर में बैठे व्यक्ति से किया जाता है, नेहरु जी से नहीं।
-कु.सविता निषाद (अलीगढ़)