अलीगढ़ नुमाइश 2020 का आयोजन 28 जनवरी से 22 फरबरी तक तक होगा

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश (Aligarh, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 25 नवम्बर 2019। अलीगढ़ के डीएम की अध्यक्षता में राजकीय औधोगिक कृषि प्रदर्शनी की बैठक हुई सम्पन्न। 28 जनवरी से 22 फरवरी तक लगेगी अलीगढ़ नुमाइश।
    जिलाधिकारी ने कहा इस बार होगा नुमाइश का ऐतिहासिक आयोजन। जनहित को रखा जाएगा सर्वोपरि। आधुनिक तकनीक से लैस रहेगी सुरक्षा व्यवस्था। स्वच्छता के साथ-साथ पॉलीथीन मुक्त होगी अलीगढ़ की नुमाइश।
    डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में केम्प कार्यालय पर आज राजकीय औधोगिक कृषि प्रदर्शनी की बैठक केम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में नुमाइश कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे, जिसमें डीएम श्री सिंह ने कहा कि इस बार अलीगढ़ की नुमाइश 28 जनवरी से 22 फरवरी 2020 तक लगेगी जो ऐतिहासिक होगी तथा नुमाइश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ उद्योग व कृषि विकास के क्षेत्र में हो रही प्रगति की झलक भी देखने को मिलेगी। नुमाइश में लाइट, टेंट व सफाई की व्यवस्था शानदार होगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी के अध्यक्ष सीडीओ होंगे। इसके साथ ही बैठक में पुनिया द्वार से नीरज शहरयार पार्क तक सीसी रोड बनवाने का प्रस्ताव भी पास हुआ।
     डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि अलीगढ़ की  राजकीय औद्योगिक एवं कृषि विविधता में एकता दर्शाती है। अलीगढ़ की नुमाइश ही एक मात्र ऐसा कार्यक्रम है जहां शहरी और ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोग इसका आनन्द उठाते हैं। इस बार भी नुमाइश के आयोजन को भव्य रुप देने का प्रयास किया जायेगा।
     इस मौके पर बैठक में डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह, सीडीओ श्री अनुनय झा, एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी, एसपी सिटी श्री अभषेक, सिटी मजिस्ट्रेट श्री विनीत कुमार सिंह, एसीएम-2 श्री रंजीत सिंह, तहसीलदार कोल श्री संतोष कुमार, नुमाइश बाबू श्री पीयूष साराभाई, श्री हेमन्त जैन सहित नुमाइश कार्यकारणी के सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे।