ग्वारीघाट, जबलपुर, मध्यप्रदेश (Gwarighat, Jabalpur, Madhya Pradesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 15 दिसम्बर 2019। निषादराज धाम ग्वारीघाट में प्रभु निषादराज की मूर्ति
स्थापना शुभ मुहूर्त में, 11 दिसंबर को की गई। किंतु ऊपरी स्ट्र्क्चर का काम रह गया था, जिसे श्री आर आर नाविक जी की टीम ने अपने संकल्प अनुरूप आज पूरा किया। श्री आर आर नाविक जी ने बताया कि भगवान निषादराज जी की पूजा अर्चना के पश्चात प्रसाद वितरण कर अपने आप को भाग्यशाली माना कि हमारे माध्यम से सामाजिक सम्मान, स्वाभिमान के लिये एक उत्तम काम संपन्न हुआ।
आज का शुभ काम आर.आर.नाविक, अशोक सोंधिया, श्रीमति नीलम केवट, राजेश सोंधिया, राजेंद्र केवट, कार्तिक केवट, हीरालाल कुशवाहा सहित मां नर्मदा घाट में उपस्थित नाविकों आदि द्वारा संपन्न किया गया।
सच है----
न करने के लिए, हजार बहाने भी कम हैं, पर कुछ कर गुजरने के लिए बस एक निशचय ही काफी है।
स्थापना शुभ मुहूर्त में, 11 दिसंबर को की गई। किंतु ऊपरी स्ट्र्क्चर का काम रह गया था, जिसे श्री आर आर नाविक जी की टीम ने अपने संकल्प अनुरूप आज पूरा किया। श्री आर आर नाविक जी ने बताया कि भगवान निषादराज जी की पूजा अर्चना के पश्चात प्रसाद वितरण कर अपने आप को भाग्यशाली माना कि हमारे माध्यम से सामाजिक सम्मान, स्वाभिमान के लिये एक उत्तम काम संपन्न हुआ।
आज का शुभ काम आर.आर.नाविक, अशोक सोंधिया, श्रीमति नीलम केवट, राजेश सोंधिया, राजेंद्र केवट, कार्तिक केवट, हीरालाल कुशवाहा सहित मां नर्मदा घाट में उपस्थित नाविकों आदि द्वारा संपन्न किया गया।
सच है----
न करने के लिए, हजार बहाने भी कम हैं, पर कुछ कर गुजरने के लिए बस एक निशचय ही काफी है।