अलीगढ़, उत्तर प्रदेश (Aligarh, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 3 दिसंबर 2019। अलीगढ के स्वतंत्र एवं वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी के संघर्षपूर्ण 20 वर्ष पूर्ण होने पर कई समाजिक संगठनों व बौद्ध भिक्षुओं द्वारा आदर्श बौद्ध विहार नगला मान सिंह के धार्मिक प्रांगण में तथागत बुद्ध की प्रतिमा के निकट परम श्रद्धेय भनते अनुकहद मुनि, आनंद बोधि, राष्ट्रपाल बौद्ध की उपस्थिति में वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी का फूल मालाओं के साथ शाॅल और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक रोहिताश कुमार विक्की द्वारा किया गया।
इस मौके पर भनते अनुकहद मुनि ने कहा कि आष्टांगिक मार्ग सर्वश्रेष्ठ इसलिए है कि यह हर दृष्टि से जीवन को शांतिपूर्ण और आनंदमय बनाता है। बुद्ध ने इस दुःख निरोध प्रतिपद आष्टांगिक मार्ग को ‘मध्यमा प्रतिपद’ या मध्यम मार्ग की संज्ञा दी है। अर्थात जीवन में संतुलन ही मध्यम मार्ग पर चलना है। ठीक उसी तरह से स्वत्रंत फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी अपनी फोटो पत्रकारिता के माध्यम से शोषित, वंचित, पीड़ित, दलित, असहाय की मदद करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहते हैं। इस मौके पर हरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्र फोटोजर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी बिहार में कोसी का कहर, नेपाल का भूकंप, उत्तराखंड की त्रासदी, जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के जवानों की संघर्ष गाथा, विश्व के सबसे अधिक आध्यात्मिक संख्या वाले कुंभ मेले की ऐतिहासिक कवरेज के साथ सैकड़ों हिन्दी, अग्रेजी, उर्दू, तमिल समाचार पत्र-पत्रिकाओं में अपनी तस्वीरों का जलवा बिखेर चुके हैं। राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र संवाद समितियों के विशेष फोटो पत्रकार की भूमिका में पहचाने जाते हैं। इस मौके पर मनोज अलीगढ़ी ने उपस्थित परम श्रद्धेय बौद्ध भिखुओं, कार्यक्रम आयोजकों एवं युवाओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।
वही कार्यक्रम में वरिष्ठ बसपा नेता आशीष कुमार, लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी हरेंद्र कुमार सिंह, अमित सरोज, हरीश कुमार, अशोक कुमार आदि ने मनोज अलीगढ़ी को शाॅल एवं पगढ़ी पहनाकर सम्मानित किया। वहीं, आदर्श बौद्ध विहार के पुस्तकालय प्रभारी बी.पी. सिंह, राजेश कुमार जाटव, शशांक, दिनेश कुमार गौतम एडवोकेट, सतनाम सिंह, कपिल कुमार, कालू, विनीत ठाकुर, संदीप दुबे, शिवकुमार, रिंकू सहित कई दर्जन से अधिक आईएएस पीसीएस की कोचिंग लेने वाले विद्यार्थी व तमाम संगठनो के पदाधिकारी मौजूद रहे।
आदर्श बौद्ध बिहार में बौद्ध भिखुओं के संरक्षण में वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी को शाॅल-पगढ़ी एवं माला पहनाकर सम्मानित करते आईएएस, पीसीएस के छात्र।
इस मौके पर भनते अनुकहद मुनि ने कहा कि आष्टांगिक मार्ग सर्वश्रेष्ठ इसलिए है कि यह हर दृष्टि से जीवन को शांतिपूर्ण और आनंदमय बनाता है। बुद्ध ने इस दुःख निरोध प्रतिपद आष्टांगिक मार्ग को ‘मध्यमा प्रतिपद’ या मध्यम मार्ग की संज्ञा दी है। अर्थात जीवन में संतुलन ही मध्यम मार्ग पर चलना है। ठीक उसी तरह से स्वत्रंत फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी अपनी फोटो पत्रकारिता के माध्यम से शोषित, वंचित, पीड़ित, दलित, असहाय की मदद करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहते हैं। इस मौके पर हरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्र फोटोजर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी बिहार में कोसी का कहर, नेपाल का भूकंप, उत्तराखंड की त्रासदी, जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के जवानों की संघर्ष गाथा, विश्व के सबसे अधिक आध्यात्मिक संख्या वाले कुंभ मेले की ऐतिहासिक कवरेज के साथ सैकड़ों हिन्दी, अग्रेजी, उर्दू, तमिल समाचार पत्र-पत्रिकाओं में अपनी तस्वीरों का जलवा बिखेर चुके हैं। राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र संवाद समितियों के विशेष फोटो पत्रकार की भूमिका में पहचाने जाते हैं। इस मौके पर मनोज अलीगढ़ी ने उपस्थित परम श्रद्धेय बौद्ध भिखुओं, कार्यक्रम आयोजकों एवं युवाओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।
वही कार्यक्रम में वरिष्ठ बसपा नेता आशीष कुमार, लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी हरेंद्र कुमार सिंह, अमित सरोज, हरीश कुमार, अशोक कुमार आदि ने मनोज अलीगढ़ी को शाॅल एवं पगढ़ी पहनाकर सम्मानित किया। वहीं, आदर्श बौद्ध विहार के पुस्तकालय प्रभारी बी.पी. सिंह, राजेश कुमार जाटव, शशांक, दिनेश कुमार गौतम एडवोकेट, सतनाम सिंह, कपिल कुमार, कालू, विनीत ठाकुर, संदीप दुबे, शिवकुमार, रिंकू सहित कई दर्जन से अधिक आईएएस पीसीएस की कोचिंग लेने वाले विद्यार्थी व तमाम संगठनो के पदाधिकारी मौजूद रहे।
आदर्श बौद्ध बिहार में बौद्ध भिखुओं के संरक्षण में वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी को शाॅल-पगढ़ी एवं माला पहनाकर सम्मानित करते आईएएस, पीसीएस के छात्र।