टीईटी परीक्षा में साल्वर बैठाने वाले गैंग का सौंरिख में पुलिस ने किया पर्दाफाश

कन्नौज, उत्तर प्रदेश (Kannauj, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो चीफ बीरेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट, 8 जनवरी 2020। टीईटी परीक्षा में साल्वर बैठाने वाले गैंग का सौंरिख में पुलिस ने किया पर्दाफाश। सौरिख थाने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने की प्रेस वार्ता।   
( https://youtu.be/LpfuxBbqGuA )    सौरिख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, एसआई अभिषेक शुक्ला, एसआई अभिषेक राणा, एस आई महेश मिश्रा, अपने हम राही  के साथ गश्त पर थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली एक टीईटी गैंग सॉल्वर बैठाने की फिराक में है। एक सफेद रंग की गाड़ी में दोनों व्यक्त बैठे हुए हैं वह दोनों लोग टीईटी छात्रों से पैसे लेकर प्रश्न पत्र हल करवाते हैं। मुखबिर की सूचना पर हम लोगों ने गाड़ी संख्या यूपी 84एए 0685 मैं बैठे दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। दोनों व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम सोनू सक्सेना पुत्र विजय सक्सेना, निवासी संजय नगर सौरिख, दूसरे ने अपना नाम राहुल यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी रामपुर बैजू छिबरामऊ कन्नौज बताया। दोनों लोगों के पास से ₹20670, 6 मोबाइल, 5 एटीएम कार्ड, पेटीएम कार्ड, एक इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल, 11 टीईटी प्राइमरी लेवल परीक्षा 2019 प्रवेश पत्र, 2 मूल अंक तालिका, एक नोटबुक, मोबाइल में चैटिंग की छाया प्रति, 10 पास पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, बरामद की गईं।
     अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि ये लोग 40,000 से लेकर ₹90,000 तक रुपए छात्रों से लेते थे पेपर करवाने के नाम पर। समय रहते इनको गिरफ्तार ना किया जाता तो यह बहुत से छात्रों से रुपए ठग लेते। यह लोग कन्नौज, इटावा, बनारस, कानपुर नगर, जगह-जगह के ठेके लेते थे। इस काम में सौरिख पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।