सीतापुर जनपद में जहरीली गैस के रिसब से 3 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत गांव में मची अफरातफरी
बिसवां, सीतापुर, उत्तर प्रदेश (Bisvan, Sitapur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश रिपोर्टर मोहन निषाद की रिपोर्ट, 6 फरवरी 2020। सीतापुर जनपद में शारदा सहायक नहर के किनारे जलालपुर पुल के पास एक दरी फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव हो जाने से अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है।
अपुष्ट सूचना के अनुसार जलालपुर दरी फैक्ट्री में रात्रि में जहरीली गैस का रिसाव हो गया, जिससे 3 बच्चे, एक महिला, 3 आदमी तथा 4- 5 कुत्तों की मृत्यु हो गई। आला अधिकारी व पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा।
उक्त गांव में इस भयंकर हादसे से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
भयंकर बदबू ने पूरे गांव को भयभीत कर रखा है।