मछलीशहर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश (Machhalishahr, Jaunpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर नागेंद्र कुमार बिन्द की रिपोर्ट। ग्राम पंचायत मड़वा दोडक, थाना पवारा, जनपद जौनपुर में नाम महेंद्र कनौजिया, विजय, दुर्गादीन, दिलीप, तीर्थराज, के धोबी घाट स्थिति तालाब में अराजक तत्वों द्वारा जहरीली दवा डाल देने से तालाब की सारी मछलियों की मौत हो गई। इसकी लिखित सूचना थाना पवारा को भी पीड़ितों द्वारा दी है।