तरबगंज, गोण्डा, उत्तर प्रदेश (Tarabganj, Gonda, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिर्पोटर बद्री निषाद की रिपोर्ट, 5 मार्च 2020। 112 नम्बर पर शिकायत करने वाले युवक को ही थाने में जमकर बेल्ट से पीटा। मार से सहमा युवक मुख्यमंन्त्री के दरबार में करेगा न्याय के लिए फरियाद।
गोण्डा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के एक युवक को 112 नम्बर पर शिकायत करना भारी पड़ गया। मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने पीड़ित को ही लाकर थाने में बन्द कर दिया जहाँ अबैध बालू खनन की शिकायत के कारण पहले से ही खार खाऐ थाने के दरोगा, सिपाही पीड़ित युवक पर टूट पड़े और बेल्ट से मारने लगे। युवक पूछता रहा क्यों मार रहे हो साहब तो, कहा तुम बहुत शिकायत करते हो। इतना मारुंगा कि शिकायत करना दूर किसी काम के लायक नहीं रहोगे। इस तरह पुलिस की कार्यवाही से सहमा युवक मुख्यमंत्री से करेगा न्याय की गोहार।
पुलिस की कहानी पीड़ित की जुबानी पढ़े पूरी खबर।
बताते चले की गोण्डा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सेझिया निवासी सुखदेव निषाद पुत्र श्रवन निषाद ने बताया की साहब हमारे जमीन पर विपक्षी जगदीश व रामनाथ पुत्र स्वामीनाथ छप्पर रख रहे थे जब पूछा तो मारपीट करने लगे, जिसकी सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुँची डायल 112 ने हमको ही लाकर थाने के लाकप में बन्द कर दिया। उसके बाद पहुँचे थाने के दरोगा विनय पाण्डेय व सिपाही सुरेश मिश्रा कहने लगे तू शिकायत बहुत करता है। बीस हजार दो तुम्हारा छप्पर रख जायगा। पिडित गरीबी की दुहाई देने लगा तो सिपाही सुरेश मिश्रा ने कहा कि अभी इसकी शिकायत निकाल देते हैं और हाथ पकड़कर बेल्ट से मारने लगे। हमने पूछा साहब क्यों मार रहे हो, तो कहने लगे की तुम बालू खनन की शिकायत बहुत करते हो। सारी शिकायत अभी निकाल देता हूँ और बेल्ट से मारते रहे। जबकि हमारी कोई गलती नही है और विपक्षी का छप्पर भी हमारी जमीन में रखवा दिए। जिससे मैं बहुत परेशान हूँ। इस पुलिसिया कार्यवाही की शिकायत मुख्यमंत्री से करुँगा।
सरकार के लाख प्रयास करने के बाबजूद पुलिस सुधरने का नाम नहीं लेरही है। और दिनोदिन बेलगाम होती जारही है। सुधरे भी कैसे, अबैध कमाई का जरिया जो बना हुआ है।जिसका शिकार गरीब व कमजोर तबके के लोग होरहे है।जिनका खुलेआम शोषण कर रही है पुलिस और समाचार के लिए वीडियों देखे।
क्या कहते हैं जिम्मेदार।
(https://youtu.be/Du3bItDZZjY)
थानाध्यक्ष तरबगंज से सम्पर्क करने की कोसिस की गयी लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष नही जाना जासका।
गोण्डा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के एक युवक को 112 नम्बर पर शिकायत करना भारी पड़ गया। मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने पीड़ित को ही लाकर थाने में बन्द कर दिया जहाँ अबैध बालू खनन की शिकायत के कारण पहले से ही खार खाऐ थाने के दरोगा, सिपाही पीड़ित युवक पर टूट पड़े और बेल्ट से मारने लगे। युवक पूछता रहा क्यों मार रहे हो साहब तो, कहा तुम बहुत शिकायत करते हो। इतना मारुंगा कि शिकायत करना दूर किसी काम के लायक नहीं रहोगे। इस तरह पुलिस की कार्यवाही से सहमा युवक मुख्यमंत्री से करेगा न्याय की गोहार।
पुलिस की कहानी पीड़ित की जुबानी पढ़े पूरी खबर।
बताते चले की गोण्डा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सेझिया निवासी सुखदेव निषाद पुत्र श्रवन निषाद ने बताया की साहब हमारे जमीन पर विपक्षी जगदीश व रामनाथ पुत्र स्वामीनाथ छप्पर रख रहे थे जब पूछा तो मारपीट करने लगे, जिसकी सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुँची डायल 112 ने हमको ही लाकर थाने के लाकप में बन्द कर दिया। उसके बाद पहुँचे थाने के दरोगा विनय पाण्डेय व सिपाही सुरेश मिश्रा कहने लगे तू शिकायत बहुत करता है। बीस हजार दो तुम्हारा छप्पर रख जायगा। पिडित गरीबी की दुहाई देने लगा तो सिपाही सुरेश मिश्रा ने कहा कि अभी इसकी शिकायत निकाल देते हैं और हाथ पकड़कर बेल्ट से मारने लगे। हमने पूछा साहब क्यों मार रहे हो, तो कहने लगे की तुम बालू खनन की शिकायत बहुत करते हो। सारी शिकायत अभी निकाल देता हूँ और बेल्ट से मारते रहे। जबकि हमारी कोई गलती नही है और विपक्षी का छप्पर भी हमारी जमीन में रखवा दिए। जिससे मैं बहुत परेशान हूँ। इस पुलिसिया कार्यवाही की शिकायत मुख्यमंत्री से करुँगा।
सरकार के लाख प्रयास करने के बाबजूद पुलिस सुधरने का नाम नहीं लेरही है। और दिनोदिन बेलगाम होती जारही है। सुधरे भी कैसे, अबैध कमाई का जरिया जो बना हुआ है।जिसका शिकार गरीब व कमजोर तबके के लोग होरहे है।जिनका खुलेआम शोषण कर रही है पुलिस और समाचार के लिए वीडियों देखे।
क्या कहते हैं जिम्मेदार।
(https://youtu.be/Du3bItDZZjY)
थानाध्यक्ष तरबगंज से सम्पर्क करने की कोसिस की गयी लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष नही जाना जासका।