आज़मगढ़ में होली पर महिला संगीत में घुस कर गुंडो ने किया हमला, सपना निषाद हुई घायल


आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश रिपोर्टर उमेश कुमार निषाद की रिपोर्ट। दिनांक 10/3/2020 को शाम होली के दिन महिलाएं डांस कर रही थीं, उसमें कुछ बदमाश आए और बदतमीजी करने लग गए महिलाओं के साथ। महिलाओं ने जब विरोध किया तो उन लोगों ने तुरंत पत्थरबाजी शुरू कर दी। इन लड़कों में से 3 पड़ोस के हैं और बाकी बाहरी थे। इनकी इन हरकतों से महिलाएं बहुत घबरा गईं थीं। जब हम सभी लोगों ने उनका विरोध किया तो वे लोग काफी गाली गलौज काफी करने लगें। और जब मैंने पुलिस को इनफॉर्म किया तो पुलिस 10:00 बजे रात को आई। आई भी तो कोई एक्शन नहीं लिया। पुलिस ने दूसरे दिन थाने पर पर बुलाया। पीड़ित सपना निषाद का कहना है कि वह थाने पर सुबह गई। थाने में एफ आई आर दर्ज कराई लेकिन एफआईआर की कॉपी अचानक से ली गई, लेकिन उसमें अभी कोई एक्शन नहीं लिया गया। मैंने काफी परेशान होकर के कई लोगों से कहा कोई मदद नहीं मिली और मुझे जान से मारने की धमकी, आंखों के सामने आने पर धमकी, रोड पर निकलने के लिए धमकी, जिंदा काट कर फेंक देने की धमकी, बहुत बड़ी बड़ी धमकी मिल रही हैं। और वे अपराधी लोग सारे आम घूम रहे हैं और हमें धमकी पर धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं हमारी सरकार है, हमारे लोग हैं उनका कोई कुछ नहीं उखाड़ पाएगा।

    हमारे समाज पर शुरू से लेकर आज तक अत्याचार ही हुआ है। मैं दूसरों की खुद न्याय की लड़ाई लड़ते-लड़ते आज खुद की परेशान हूं और मेरे साथ कोई भी प्रशासन या कोई भी नेता गढ़ हमारे साथ अभी नहीं है। मैं यह मामला अपने समाज के बीच अब रखूंगी। उन लोगों ने हमारे परिवार पर भी हमला किया था।  मुझ पर भी राइफल और पेड़ काटने वाले फ़रसा से हमला किया गया। वे कई लोग लेकर के आए थे हमला करने के लिए। मैंने डर की वजह और जान बचाने के लिए दरवाजा बंद कर लिया था। लेकिन दूसरी बार वाले हमले में तो मैं साफ-साफ बच गई हूँ, थोड़ी-बड़ी ही चोट आई है। सपना निषाद सामजवादी पार्टी की आज़मगढ़ की महिला नेत्री हैं।