अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट। कोरोना लॉक डाउन से बचने के लिए नॉएडा से पैदल चल रहे चार राहगीरों को कैंटर ने रौंदा, एक की मौत।
परिजनों ने बताया कि गजेंद्र लोक डाउन के चलते अपने छोटे भाई भूरा व दोस्त धर्मबीर, पूरन व टिंकू के साथ पैदल घर आ रहा था और रास्ते में हादसा हो गया। चालक कैंटर लेकर फरार हो गया।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ चिकित्सको ने गजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिवार में कोहराम मचा गया है । घायल भूरा, टिंकू और धर्मबीर को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्रटी दे दी गई।