उन्नाव, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 29 मार्च, 29 मार्च 2020।
उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय निषाद संघ नेशनल एसोसिएशन आफ फिशरमैन के प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाथ निषाद ने प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों एवं समस्त पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस कोरोना महामारी के बचाव हेतु प्रदेश के बाहर दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र से आदि जगहों से आने वाले पैदलयात्रियों/गरीबों को अपने - अपने गाँवो व जिले के मुख्य मार्गों में भोजन पानी की व्यवस्था कराने में सरकार व शासन प्रशासन के साथ मिल कर सहयोग व मदद करें।