कोरोना से दुनिया में दहशत वहीं चित्तकूट का राजापुर तालाब हुआ जहरीला

राजापुर, उत्तर प्रदेश (Rajapur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर दशरथ लाल निषाद की विशेष रिपोर्ट, 19 मार्च 2020। कोरोना से दुनिया में दहशत वहीं चित्तकूट का राजापुर तालाब हुआ जहरीला। जहाँ एक तरफ लोगों में कोरोना वायरस का खौफ है वहीँ दूसरी तरफ तालाब का पानी प्रदूषित होने से बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है तथा तालाब में पल रहे जीवों में भी इस जहरीले पानी का खतरा मंडरा रहा है।
  पूरा मामला है ग्राम चिल्ली राकस का है जी हाँ इस तालाब को गंगी तालाब के नाम से जाना जाता है। इसमें हर वर्ष मूर्ति विसर्जन किया जाता है लेकिन आज तक सफाई नहीं की गई। यही वजह है कि अब इस तालाब का पानी जहरीला हो गया है। जिससे ग्रामीणों के साथ साथ यहाँ से गुजरते के यात्रियों को भी सांस लेने में दिक्कत होती है।
  ग्रामीणों के अनुसार 2014 से लेकर अब तक इसकी सफाई नहीं की गई और अब पानी भी कम हो गया है और इसको लेकर ग्राम प्रधान को भी सूचना दी गई लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया है। यदि इस तालाब की सफाई वक्त में नहीं की गई तो आने वाले दिनों में लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।