क्वारंटाइन किये गये लोगों को प्रशासन द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र (कोविड-19) राज्य सभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद जी वितरित किए गए


बाँदा, उत्तर प्रदेश (Banda, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 13 अप्रैल 2020। क्वारंटाइन किये गये लोगों को प्रशासन द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र (कोविड-19) राज्य सभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद जी वितरित किए गए।
      सपा के राषट्रीय महासचिव, राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद जी ने कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, जसपुरा में क्वारंटाईन किये गये मजदूरों/लोगों को प्रशासन द्वारा प्रदत्स प्रमाण-पत्र (कोविड-19) व मास्क वितरित किये। लॉकडाउन के दौरान महानगरों से आये मजदूरों/लोगों को क्वारंटाईन सैन्टर कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, जसपुरा में क्वारंटाईन किया गया था। जिसमें कूल 28 लोग क्यारंटाईन किये गये थे। जिनमें 25 लोग बाँदा के तथा 3 लोग जनपद-चित्रकूट के थे। जिनको 14 दिन पूरे होने पर प्रशासन द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र (कोविड-19) व मास्क देका प्रशासन द्वारा उपलध करायी गयी रोडवेज बसों से, लागों को उनके गाँवों तक पहुँचाया गया। वहीं दूसरे जिले के लोगों को सादी मदनपुर तो क्यारंटाईन सेन्टर गुल्शन फातिमा इण्टर कॉलेज में रखा जायेगा।
   
   सांसद श्री निषाद ने एकलव्य सेवा संस्थान, बाँदा की प्रबन्धक/सचिव शकुन्तला निषाद के साथ मिलकर जसपुरा क्षेत्र के जसपुरा, पेलानी डेरा, झंझरीपुरबा'. तनगामऊ आदि गांवो के लोगों को 500 अदद फेस मास्क वितरित किये तथा असहाय लोगों को निःशुल्क राशन व रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध कराईं।  
    श्री निषाद ने क्वारंटाईन किये गये लोगों से यह भी कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुए राष्ट्रहित में सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें। अतिआवश्यक हो तब फेस कवर काके घर से बाहर निकलें।  
  इस दौरान सांसद श्री निषाद के साथ जसपुरा प्रधान तोप सिंह, लल्लू साहू, रामदास, उमा सिंह, नरेन्द्र सिंह, दादू, जगरूप कुशवाहा, राजेश निषाद, सुलेमान खान तथा क्वारंटाईन सेंटर, जसपुरा के प्रभारी अधिकारी अधिकारी व उनके सहयोगी उपस्थित रहे।