रेखा निषाद ने 51 निर्धन परिवारों को सुल्तानपुर में बांटी खाद्य सामग्री

सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश (Sultanpur, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर रामसतन निषाद की रिपोर्ट। रेखा निषाद ने 51 निर्धन परिवारों को सुल्तानपुर में बांटी खाद्य सामग्री।
   14 अप्रैल 2020 डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्मतिथि पर महिला श्रमिक विकास संस्थान की अध्यक्षा रेखा निषाद ने 51 निर्धन परिवारों को सरकारी आदेश, शोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए, नमकमंडी स्थित अपने आवास पर दैनिक उपयोग की राहत व खाद्य सामग्री वितरित की।     कोरोना महमारी के चलते, दैनिक मजदूरी करने वाले परिवारों को बेहद गम्भीर स्थित का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में निर्धन परिवारों का दर्द रेेखा निषाद ने महसूस किया, और उक्त कार्यक्रम के माध्य्म से शहर के आस पास, सटे मुख्य रूप से करौदिया, चुनहा, वल्लीपुर, मोलनापूर, भोएं, कुशहा, आदि गांवों, नमकमंडी व अन्य स्थानों के लोगों को राहत पहुँचायी गयी। राहत व खाद्य सामग्री पाकर लोगो के चेहरे खिल उठे।
    14 अप्रैल बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर नेत्री निषाद, सुरेश निषाद,लक्ष्मी निषाद,आदि सभी ने श्रद्धा पूर्वक मनाई जयंती। इस अवसर पर, मिनताराम, रामनाविक, प्रवीण अग्रवाल, निशार अहमद गुडडू, सुरेश निषाद, बृजलाल वर्मा, अशवनी निषाद, समर निषाद, लछमी निषाद, कोमल निषाद, जितेन्द्र निषाद, सन्तोष कुमार, रीता निषाद, गीता निषाद (भोये), प्रदीप निषाद, सुभाष निषाद, मनीष जायसवाल सभासद आदि  उपस्थित रहे।

 संस्थान के वरिष्ठ सहयोगी व समाज सेवी सुरेश निषाद ने बताया, की 23 मार्च 2020 से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तबसे कई स्थानों पर मास्क बिस्किट मोमबत्ती, व अन्य जरूरी बस्तुओं के वितरण का कार्यक्रम अनवरत चल रहा है। पूर्व में ग्राम सभा मौघाडा, बसौढी, अंगनाकोल, बेचूखा का पुरवा, निषाद बस्ती में पहुँच कर कोरोना जैसी महामारी से महिलाओ को सचेत किया और उनको सफाई के लिए विशेष तौर पर जानकारी दी तथा राजापुर आदि गांवों सहित मास्क, साबुन, बिस्कुट, मोमबत्ती वितरित की गईं। कोरोना वाइरस से बचाव हेतु गृहणी महिलाओं को पर्सनल हाइजीन (स्वछता) व बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया। सहयोगी टीम में बहन लक्ष्मी निषाद, कोमल निषाद, उर्मिला निषाद, समर निषाद व अनिल निषाद, आदि का सहयोग व साथ मिल रहा है।