लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश (Lakhimpur, Uttar Pradesh) एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर रामनाथ निषाद की रिपोर्ट। लखीमपुर खीरी जनपद के मजरा पश्चिम निवासी शिवचरण राणा ने अपने गांव के 46 गरीब परिवारों को सरकारी गल्ले की दुकान से उनके राशन की धनराशि स्वयं कोटेदार को देकर गांव में आशा की किरण जगा दी है। शिव शरण राणा बचपन से ही सामाजिक कार्यों में रुचि लेते रहे हैं और अब तो ऐसा स्वभाव हो गया है उनका जब तक अपने द्वारा दिन प्रतिदिन कोई सामाजिक कार्य नहीं करते हों तब तक खाना भी नहीं खाते हैं।
11 अप्रैल तक कुछ गिने चुने जॉब कार्ड धारक व अंत्योदय कार्ड धारक को ही फ्री राशन प्राप्त हुआ और किसी को कोई सुविधा प्रसाशन की तरफ से नहीं मिली तब पलिया ब्लॉक के मझरा पस्चिम के समाज सेवी शिव सरन ने अपनी जेब से करीब 46 गरीब परिवार को कोटेदार से राशन दिलाया।
11 अप्रैल तक कुछ गिने चुने जॉब कार्ड धारक व अंत्योदय कार्ड धारक को ही फ्री राशन प्राप्त हुआ और किसी को कोई सुविधा प्रसाशन की तरफ से नहीं मिली तब पलिया ब्लॉक के मझरा पस्चिम के समाज सेवी शिव सरन ने अपनी जेब से करीब 46 गरीब परिवार को कोटेदार से राशन दिलाया।