फिरोजाबाद में माला पहना और पगड़ी बांधकर किया सफ़ाई योद्धाओं का स्वागत

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश (Firozabad, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Ekalavy manav sandesh) ब्यूरो फ़िरोज़ाबाद निर्मल कुमार वर्मा की रिपोर्ट 13 अप्रैल 2020। फिरोजाबाद में माला पहना और पगड़ी बांधकर किया सफ़ाई योद्धाओं का स्वागत। 
  कोरोना की इस महामारी की जंग में लड़ने वाले सफ़ाई कर्मी, योद्धा बनकर देश में अलग भूमिका निभा रहे हैं। इनका भी कोरोना की जंग मैं  बहुत बड़ा योगदान है। फिरोजाबाद महानगर के वार्ड नं 20 सत्यं नगर मेंं इंजी भूपेंद्र निषाद (पूर्व जिलाध्यक्ष) ने अपने निवास पर स्थानीय लोगों सहित सभी सफाई योद्धाओं का स्वागत, माला पहनाकर व पगड़ी बांध कर किया।
इंजी भूपेंद्र निषाद ने सफाई कर्मरियों का बहुत बहुत आभार जताते हुए कहा कि इस जंग में सफ़ाई का सबसे अधिक महत्व है। सफ़ाई सैनिक, कोरोना से लड़ने वाले योद्धा हैं, जो मानवता को बचाने के लिए कोरोना से लड़ रहे हैं हम इन सभी के साहस को सलाम करते हैं। पुलिस प्रसासन, डॉक्टर, नर्स और सफाई कर्मियों का हम सभी को स्वागत करना चाहिए।

    इस मौके पर, धर्मेंद्र कश्यप, अंशु गुप्ता, रमन राज, रामसेवक दिवाकर, नवरत्न, रनवीर सिंह, आदि लोगों ने सफाई कर्मियों का आभार जताया।