फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश (Firozabad, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh)ब्यूरो निर्मल कुमार वर्मा की रिपोर्ट, 2 अप्रैल 2020। खाद्य विभाग से अधिकारी बी एस कुशवाहा ने मिष्ठान विक्रेताओं के यहां किया निरीक्षण।
फिरोजाबाद-खाद्य विभाग के अधिकारी बी एस कुशवाह द्वारा कोटला रोड नवीन गल्ला मंडी के पास दो दुकानों पर छापा मार कर कई दिन पुरानी मिठाईयों को नष्ट कराया गया और चेतावनी देते हुये दुकानों को बंद कराया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुये बताया कि फल मंडी के सामने कोटला रोड पर पंडित जी दूध वालों की दुकान है यहां पुरानी मिठाई की शिकायत मिली थी यहां निरीक्षण कर तकरीबन पचास किलो मिठाई बासी पायी गयी जिसे नष्ट कराया गया ताकि इसका सेवन कर किसी का स्वास्थ्य न खराब हो। वहीं पार्थ डेयरी पर भी पुरानी मिठाई मिली उसे भी नष्ट कराया।