सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुए फिरोजाबाद में मनाई गई गुह्यराज निषाद राज जयन्ती

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश (Firozabad, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो चीफ डॉ. डी. आर. वर्मा की रिपोर्ट, 5 अप्रैल 2020। सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुए फिरोजाबाद में मनाई गई गुह्यराज निषाद राज जयन्ती।
5 अप्रैल को श्रृंगवेरपुर नरेश महाराजा गुहराज निषादराज की जयंती महोत्सव के अवसर पर देश में लागू कोरना लॉक डाउन का पालन करते हुए विधायक शिकोहाबाद डा मुकेश वर्मा जी ने अपनी पुत्री कु तांशी के साथ छारवाग रामनगर स्थित निषादराज पार्क पहुंच कर सोसल डिस्टेश का पालन करते हुए पूजा अर्चना निषाद राज की प्रतिमा पर पुष्प मालायें अर्पित करते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित की और कहा कि कोरना वायरस की वजह से जयंती महोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा निकलन सम्भव नहीँ है, एसी हालत में सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में रहें मास्क का प्रयोग करें और सामाजिक दूरी बनाये रखना जरूरी है।
   पूजा अर्चना के अवसर पर जयंती महोत्सव के संस्थापक डाक्टर डी.आर. वर्मा फीरोजाबाद, वर्तमान अध्यक्ष विकाश राजपूत, कोषाध्यक्ष जितेन्द्व वर्मा, प्रधान सोवरन सिह गोरख अध्यक्ष संग्रह अमीन सघ, प्रेम सिंह वर्मा एडवोकेट, ए डी जी सी ब्रजेश कश्यप, भूपेन्द्र निषाद, डा. अरविंद कुमार वर्मा, गितारी बाबा, सोनू वर्मा, पं मुन्नलाल शास्त्री आदि ने निषादराज की पूजा अर्चना करते हुए कोरोना से वचने का संकल्प लिया है।