अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट। बिहार से पूर्व राजयसभा सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष राजद डॉ. अनिल कुमार साहनी ने अपने एक संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अप्रैल को दिया जलाने के आव्हान पर कहा है-
मोदी जी को याद आया भारतीय जनसंघ दीया छाप ? कोरोना वायरस को भगाएँ दीया जलाएँ - डॉ. साहनी ।
पीएम मोदी जी की कोरोना लॉकडाउन पर अपील, 5 अप्रैल की रात में दिया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल लाइट जलाने का आवहन किये याद आया दिया छाप !
भारतीय जनसंघ भारत का एक पुराना राजनैतिक दल था जिससे 1980 में भारतीय जनता पार्टी बनी। इस दल का आरम्भ श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में किया गया था और तब पार्टी का चुनाव चिह्न दीया छाप था। इसके लिए डॉ. अनिल सहानी जी ने एक फ़ोटो भी जारी करते हुए लिखा है-
मोदी जी को बधाई की अपने संस्थापक पार्टी का पहला चुनाव चिन्ह दीया (🪔 दीपक ) का याद दिलाये देशवासियों को !
कहीं मिशन जनसंघ तो नहीं ?
कोरोना से है जंग मिल कर जीतेंगे हम डरो नहीं लड़ों-
डॉ. अनिल कुमार साहनी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजद सह पूर्व सांसद बिहार !
पीएम मोदी जी की कोरोना लॉकडाउन पर अपील, 5 अप्रैल की रात में दिया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल लाइट जलाने का आवहन किये याद आया दिया छाप !
भारतीय जनसंघ भारत का एक पुराना राजनैतिक दल था जिससे 1980 में भारतीय जनता पार्टी बनी। इस दल का आरम्भ श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में किया गया था और तब पार्टी का चुनाव चिह्न दीया छाप था। इसके लिए डॉ. अनिल सहानी जी ने एक फ़ोटो भी जारी करते हुए लिखा है-
मोदी जी को बधाई की अपने संस्थापक पार्टी का पहला चुनाव चिन्ह दीया (🪔 दीपक ) का याद दिलाये देशवासियों को !
कहीं मिशन जनसंघ तो नहीं ?
कोरोना से है जंग मिल कर जीतेंगे हम डरो नहीं लड़ों-
डॉ. अनिल कुमार साहनी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजद सह पूर्व सांसद बिहार !