फिरोजाबाद में हॉट स्पॉट इलाकों में ड्रोन कैमरों से हो रही है निगरानी

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश (Firozabad, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavy Manav Sandesh) ब्यूरो निर्मल कुमार वर्मा की रिपोर्ट। फिरोजाबाद में हॉट स्पॉट इलाकों में ड्रोन कैमरों से हो रही है निगरानी।
(देखें वीडियो 
https://youtu.be/szxAVMYSbss)
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद में चिन्हित किये गये हॉट-स्पॉट स्थानों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। 

लॉकडाउन का पूर्णतः पालन कराने हेतु ड्रोन केमरों से लगातार गली मौहल्लों व घरों की निगरानी की जा रही है। साथ ही साथ लोगों से घरों में रहने की लगातार अपील की जा रही है। सभी चिन्हित हॉट-स्पॉट स्थानों पर दैनिक उपयोग के सामान जैसे दूध, सब्जी, फल व दवाईयों आदि को होम डिलीवरी द्वारा घर-घऱ पहुँचाया जा रहा है।