सोशल मिडिया पर वायरल हुई खबर से व्यथित हुए युवा समाजसेवी ने गरीब के घर जाकर दी खाने की सामग्री

तरबगंज, गोण्डा, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश रिपोर्टर बदरीप्रसाद निषाद की रिपोर्ट, 5 अप्रैल 2020। गोण्डा जनपद के तरबगंज थानाछेत्र के गाँव में रहने वाली गरीब बेवा जो कोरोना वायरस के कारण लॉकडाऊन के चलते कोई काम ना मिलने से अपने बच्चों के साथ 4 दिनों से भूखे सो रही थी। जिसकी खबर सोशल मिडिया पर वायरल होने पर युवा समाजसेवी का दिल व्यथित होगया और गरीब के घर पहुँचकर रासन समान की किट दी। जरूरत पर और भी मदद करने का अस्वासन दिया।

    बताते चले की तरबगंज थानाछेत्र के सेझिया गाँव निवासी जोन्हादेवी निषाद पत्नी राजकुमार निषाद जो गरीब होने के साथ साथ बेवा भी है। जो किसी तरीके से मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चो का जीवन यापन कर रही थी। अचानक आये कोरोना वायरस ने सारी रोजी रोटी छीन ली और पूरा देश लॉकडाऊन में चला गया, जिससे बेवा जोन्हादेवी को कोई काम ना मिलने से बच्चों को खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी। और बच्चों सहित चार दिनो से भूखे पेट सोरही थी, जिसकी खबर सोशल मिडिया पर वायरल होने से युवा समाजसेवी विजय विहारी विस्कर्मा का दिल व्यथित हो गया और सीधे गरीब जोन्हादेवी निषाद के घर पहुँचकर रासन का थैला दिया। जिसमें खाने का पुरा समान दिया और कहा की आगे कोई भी परेशानी हो तो तुरन्त हमें फोन करना, आपकी सहायता तुरन्त की जायेगी।