सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद जी ने मंडलायुक्त को पत्र लिखकर बतायीं लॉकडाउन के दौरान आमजन की समस्याएं

बाँदा, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट (Banda, Uttar Pradesh, Eklavya Manav Sandesh Bureau Report)। सांसद ने मंडलायुक्त को पत्र लिखकर बतायीं लॉकडाउन के दौरान आमजन की समस्याएं। स.पा. के राष्ट्ररैय महासचिव, राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने आयुक्त वित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा को लिखे पत्र में बताया कि देशव्यापी लॉकडाउन से आम जनमानस पूरी तरह से परेशान है। मण्डल के सभी जनपदों- बाँदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा में कुछ कोटेदारों द्वारा सभी गरीब लोगों को निशुल्क राशन नहीं दिया जा रहा हैं, कहीं कहीं पात्र लोगों का कम राशन दिया जा रहा। तथा राशन वितरण में सोसल डिस्टेंर्सिंग के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इसलिए गाँवों में जिनके राशनकार्ड नहीं बने है, उन गरीब पात्र लोगों की जाँच कराकर राशनकार्ड बनवाया जाय व राशन वितरण के समय नोडल अधिकारी व दो पुलिसकर्मी को तैनात दिव्या जाय, जिससे कि सभी जरूरतमन्द लोगों को राशन उपलध हो सके तथा सोसल डिस्टेंसिंग कं नियमों का पालन हो सकेे। मनरेगा तथा श्रम विभाग के अन्तगंत काम काने वाले सभी नये श्रमिकों के रजिस्ट्रशन हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर सूची तैयार कराकार श्रमविभाग द्वारा ओंनलाइन रजिरट्रेशन कराया जाय।