जनधन खातों की रकम में से भी रकम हड़प रहा है इस गांव का प्रधान

सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश (Sidharthnagar, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो प्रदीप कुमार निषाद की रिपोर्ट। लॉक डाउन के दौरान गरीबों की आर्थिक सहायता हेतु सरकार द्वारा जनधन खातों में भेजी गई धनराशि भी पात्रों को पूरी नहीं मिल पा रही है। ताज़ा मामला सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़ ब्लॉक के रामपुर ग्राम पंचायत का है, जहाँ जनधन खाता धारकों के खाते में आये 500 रुपये भी उन्हें पूरे नहीं मिल सके।
    जनधन खाता धारकों ने बताया है कि उन्हें ग्राम प्रधान संतलाल चौधरी बैंक लेकर गए और बैंक से 500 रुपये मिलने के बाद 300 रुपये हमसे ले लिए। जब हमने उनसे पूँछा तो उन्होंने कहा कि 300 रुपये नरेगा के आये थे अब तुम्हारे खाते में 50 रुपये बचे होंगे। वही लिए हैं। अब सवाल उठता है कि जब तक ग्राम प्रधान भ्रष्टचार में लिप्त रहेंगे तब तक सरकारी योजनाओं के दी जाने वाली सहायता गरीबों को कैसे मिल पाएगी।
     इस मामले में जब पत्रकारों ने जिलाधिकारी दीपक मीणा से बात की तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।