अलीगढ़ के मिर्जा चांदपुर केस - राहत भरी खबर, पूरे परिवार की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश (Aligarh, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 3 मार्च 2020। अकराबाद के मिर्जा चांदपुर गांव के, शहादत नामक व्यक्ति के पूरे परिवार की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव, जनपदवासियों के लिए राहत भरी खबर।
   साथ ही सहादत की खुद की भी तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
      अकराबाद क्षेत्र के मिर्जा चांदपुर के व्यक्ति, शहादत के पूरे परिवार को कल छेरत होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में कोरनटाइन किया था, जिनके पूरे परिवार की कोरोना की जांच कराई गई थी। इस सम्बंध में डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने महत्पूर्ण जानकारी दी है कि मिर्जा चांदपुर के व्यक्ति के पूरे परिवार की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

    देखिये जांच रिपोर्टें



इससे पहले यह खबर 2 अप्रैल की थी-
मिर्जा चांदपुर में कोरोना संदिग्ध मिलने पर गाँव के चारों तरफ कराई गई बेरिकेडिंग, पूरा गाँव किया गया सेनीटाइज, 14 लोगो भेजे गए छेरत अस्पताल, 2 की तलाश जारी।
अकराबाद के गांव मिर्जा चांदपुर गांव में कोरोना संदिग्ध शहादत पुत्र रियासत अली के मिलने पर जिला प्रशासन के द्वारा सघनता से कार्यवाही की जा रही है जो अभी तक जारी है। एडीएम प्रशासन श्री लाल कृष्ण तिवारी ने बताया कि:-
1. पूरे मिर्जा चांदपुर गांव को सेनीटाइज किया गया है और सुबह 6 बजे से पुनः पूरे गांव को सेनीटाइज किया जाएगा। इसके साथ ही मिर्जा चांदपुर से लगे अन्य तीनों गांव को भी सेनीटाइज किया जाएगा।
2. संदिग्ध व्यक्ति की पत्नी व 3 बच्चों सहित 14 लोगों को छेरत होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में कोरोनटाइन किया गया है जिसमें गांव का प्रधान व दो आशा भी शामिल है तथा उनकी सतत निगरानी भी की जा रही है।
3. संदिग्ध व्यक्ति के चाचा व एक और पारिवारिक सदस्य भाग गए हैं जिनकी तलाशी की जा रही है और उनको तलाश करके छेरत मेडिकल कॉलेज में भेजकर उन्हें भी कोरोनटाइन कराया जाएगा।
4. डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश संदिग्ध व्यक्ति के पूरे परिवार सहित सभी 14 लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी।
5. पूरे गांव के चारों तरफ बेरिकेडिंग कर दी गयी है और लेखपाल व पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। गांववासियों को बताया गया है कि किसी भी आवश्यकता के लिए वह एसडीएम कोल से सम्पर्क करेंगे।
6. पूरे गांव को होम आइसोलेशन के रूप में तब्दील कर दिया गया है। सभी लोगों को घर के अंदर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं।