फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश (Firozabad, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो निर्मल कुमार वर्मा की रिपोर्ट। जिले में चार कोरोना पाॅजीटिव केस आने के बाद डीएम, एसएसपी ने ली धर्मगुरूओं की अहम बैठक।
किया आहवान- सभी बचाव के लिये लोगों को करते रहें जागरूकबताया, घबरायें नहीं कोई भी बाहर से आये तो दें हमें सूचना।
इस दौरान डीएम ने बताया कि किसी तरह से घबराने की बात नहीं है, अगर कोई बाहर से किसी वजह से आया है तो उसकी सूचना जिला एवं पुलिस प्रशासन को दें। वहीं उन लोगों को हम जिला अस्पताल के कोरोंटाइन वार्ड में भेज देते हैं, सोशल डिस्टेडिंग का पालन करते हुये अपने घरों में रहें। बाकी सर्दी जुकाम खांसी को लेकर भी हम लोगों ने सैंपल लिये हैं उनकी जांचे भी की जा रही हैं।
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने कहा कि पीआरवी के माध्यम से पेट्रोलिंग करायी जा रही है सौ से ज्यादा गाड़ियों में लाउडस्पीकर लगवाये हैं, लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ज्यादा से ज्यादा जागरूक रहें। बताया कि जहां जहां कोई केस मिले हैं जैसे हमारे यहां चार पाॅजीटिव केस मिले हैं, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को सुरक्षा दी जा रही है। सभी आपसी सहयोग करते हुये कोराना से बचाव संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुये अपने घरों में रहें। वहीं सभी मौजूद धर्मगुरूओं, मौलानाओं से भी जागरूकता लाने की बात कही