अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश।
"अमीर भारत Vs दरिद्र भारत, उड़नखटोला एवं सड़क"
मजबूरियों का सागर उमड़ा हुआ सड़क पर,
दर्द की अन्तहीन कहानियां सड़क पर !
लाये थे महामारी हवाई जहाज से वो लेकिन,
जिन्दगी गरीब की आ गई सड़क पर !!
मरना ही है तो क्यों ना जाकर मरें वहां पर,
मातम मनाने के लिये कोई तो है जहां पर !
उनकी चमक से अपनी सत्ता चमकाने वालों,
उनकी बेबसी को सहारा तो दो,
या ससम्मान सौंप दो गाँव के खलिहानों में !!
साभर सोशल मीडिया
मजबूरियों का सागर उमड़ा हुआ सड़क पर,
दर्द की अन्तहीन कहानियां सड़क पर !
लाये थे महामारी हवाई जहाज से वो लेकिन,
जिन्दगी गरीब की आ गई सड़क पर !!
मरना ही है तो क्यों ना जाकर मरें वहां पर,
मातम मनाने के लिये कोई तो है जहां पर !
उनकी चमक से अपनी सत्ता चमकाने वालों,
उनकी बेबसी को सहारा तो दो,
या ससम्मान सौंप दो गाँव के खलिहानों में !!
साभर सोशल मीडिया