राजपुर, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश रिपोर्टर बालकृष्ण विश्वकर्मा की रिपोर्ट। धर्म नगरी चित्रकूट में कोरोना की दस्तक से प्रशासन में मची खलबली।
कोरोना वायरस ने चित्रकूट जनपद में दस्तक दे दी है।कोरोना वायरस के तीन प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने पुस्टि करते हुये बताया कि राजापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बरद्वारा ग्राम पंचायत के ललित चौरसिया और अमरजीत मुंबई से आये थे और भरतकूप क्षेत्र अंतर्गत पतौड़ा गांव निवासी छोटेलाल नासिक से आया था, चित्रकूट प्रशासन द्वारा इनको घरों में होम कोरेन्टाइन कर दिया गया था।
अब इनकी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने पर ग्रीन जोन में हलचल मच गयी है।