कालीलाबाद में जमीन पर कब्जे का विरोध पर निषादों को किया बुरी तरह से लहूलुहान

खलीलाबाद, संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश (Khalilabad, Sant Kabir Nagar, Uttar Pradesh) एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट। जिला संतकबीरनगर  के थाना खलीलाबाद के ग्राम पड़ोखर के सत्यदेव पुत्र बासु केवट ने पुलिस थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि  14 मई की शाम 6 बजे प्रार्थी की जमीन पर विपक्षीगण कब्जा किये थे। जब प्रार्थी द्वारा कब्जा करने का विरोध किया गया तो विपक्षीगण जमीन की कब्जेदारी की बात को लेकर धमॅन्द्र चौहान पुत्र जगदीश, अवधेश, जनार्दन, जितेन्द्र, रविन्दर पुत्रगण जगदीश, अनिल पुत्र कांता प्रसाद, उर्मिला पुत्री कान्ता प्रसाद, रेनू पुत्री रामनवल, रामनवल पुत्र अनरजीत, फूलदेव पुत्र दरसू, पन्नेलाल यादव, अक्षय यादव पुत्रगण चंद्रभान, रामकेश पुन्नीलाल पुत्रगण रामजीत, राम अजोरे पुत्र रामअचल, विजय पुत्र लालचन्द्र एक साथ गोलबन्द होकर प्रार्थी के घर में घुस कर लात घूसा, लाठी डण्डा, चाकू फरसा, भाला से मुझे मारने पोटने लगे और मुझे बचाने मेरे पिता बासू केवट व गया प्रसाद पुत्र गनेश, कमल पुत्र टनमन, रामअजोर पुत्र टनमन, अंगद पुत्र गनेश आदि लोग दौइकर आये और गया प्रसाद को विपक्षी अनिल व अन्य लोगों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके लहुलुहान कर दिया। तथा मेरे पिता बासू केवट के सिर, हाथ, पैर में काफी चोटें आयी हैं। तथा मेंरा बायां पैर टूट गया है। हल्ला गुहार पर पास पडोस के अन्य तमाम लोग दौड़ कर आये और बीच बचाव किया। विपक्षीगण उपरोक्त देशी कट्टा व अन्य धार दार हथियार से जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गये। इसके आधार पर थाने में मुकदमा संख्या 292/2020 धारा 147/148/149/452/323/504/506 एनसीआर के रूप में दर्ज कर लिया गया।
   यह इलाका सन्त कबीर नगर लोक सभा क्षेत्र में आता है, जहां से ईं. प्रवीण कुमार निषाद है और इन निषादों पर हुए इस जघन्य अपराध में इनकी मदद के लिए आज तक सुध नहीं ली है जबकि विपक्षी लोगों की मदद इलाके के भाजपा विधायक कर रहे हैं, जिसके कारण पीड़ित निषाद परिवार पर विपक्षी की ओर से हरिजन एक्ट में फंसाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि हमलावर अनुसूचित जाति बेलदार जाति के बताए जा रहे हैं।