ललितपुर उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो संतोष कश्यप की रिपोर्ट। ललितपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम मिर्चावारा गेट के आगे महरौनी पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर पुलिया में जा टकराई। जिसमें पुलिस ड्राइवर और एक होमगार्ड समेत चार को आई गंभीर चोटें।
महरौनी पुलिस की जीप से एस आई राजेन्द्र सिंह मुलजिम लेकर कोर्ट जा रहे थे, मिर्चवारा गाँव के पास बनी मेन रोड की पुलिया में जीप अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिसमें जीप का ड्राइवर और होमगार्ड की हालत गम्भीर बताई जा रही है। एस आई राजेन्द्र सिंह के मुँह में चोट आयी है। गनीमत रही कि जीप पुलिया को पार नही कर सकी, नहीं तो हादसा बहुत गंम्भीर हो सकता था।
गाँव बालों की मदद से पुलिस कर्मियों और मुल्जिमों को जीप से बाहर निकाल कर आनन फानन में 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुचाया गया है।