नॉएडा, उत्तर प्रदेश (Noida, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट। हेल्थ केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन लगातार पांच सालो से गरीब, असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए कार्य कर रहा है। कोरोना वायरस के दौरान लगे लॉक डाउन में जहां एक ओर लोगों को घर से नहीं निकलने दिया जा रहा, वहीं दूसरी ओर गरीब, असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को रोटी नसीब नहीं है। ऐसे जरूरतमंद लोगो के लिए हेल्थ केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन ढाल बनकर सहायता पंहुचा रहा है। हेल्थ केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार निषाद की टीम की सोच, "कोई भी व्ययक्ति भूखा न सोये", के तहत लगातार ग्रेटर नोएडा के रोजा, जलालपुर, के नजदीक अजनारा, गैलक्सी वेगा, पंचशील, ला रेजीडेंशिया आदि सोसाईटियों के नजदीक झुग्गी झोपडी जैसे स्थानों तक जाकर देखतें है और जरूरमंदों को राशन, खाना पहुंचाने का प्रयास करते हैं। इसमें सक्रिय रूप से फण्ड रेजिंग वालंटियर हर्षित कोया, तपन कुमार पुनेठा, विजय कुमार, अतुल कुमार, विवेक, नेपाल सिंह जी, एवं वॉलिंटियर्स सोनूकु मार, मनोज निषाद, बंटी एवं बबलू का सराहनीय योगदान है। वी थ्री एस विलेज हंट शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट, अपने सी एस आर एक्टिविटी के तहत हेल्थ केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन की सहायता कर रही है। संस्था के अन्य सदस्य भी इस काम में जुटे हैं। जब तक ऐसी स्थिति रहेगी तब तक उनकी संस्था लोगों को राशन, खाना पहुँचाने का प्रयास करती रहेगी। कोरोना के केस लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं और कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आनेवाला समय और कटठन होगा। कृपया सावधान रहें। शायद ये अब सबको हो क्योंकि जब तक इसकी वैक्सीन / दवाई नहीं आती इसे ख़त्म नहीं किया जा सकता। अपना ध्यान रखें। लॉक डाउन का पालन सख्ती से करें।
करोना से बचने के लिए ऐसे करें अपनी तैयारी :
स्मोकिंग ,एल्कोहल और तंबाकू का दकसी भी तरह का प्रयोग बंद कर दें।
मास्क का प्रयोग करें।
विटामिन C रोज खाएं।
बार बार हाथ धोयें।
व्यायाम रोज करें।
गले में दर्द होने पर गर्म पानी से गरारे बार बार करें।
हर घंटे में10 बार गहरा लंबा सास लें,उसे रोकें और धीरे धीरे छोड़ दें, इससेबआपकी फेफड़ों की बीमारी सहने की शक्ति बढ़ जाएगी।