अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट। माननीय श्री कल्याण सिंह जी (बाबूजी) पूर्व मुख्यमंत्री सरकार उ प्र / पूर्व राज्यपाल राजस्थान के लिए जिस गुण्डई भाषा का प्रयोग एक गुण्डा बामन द्वारा किया गया है, उसकी जितनी निन्दा की जाए कम है, हम उसकी पूर्ण रूप से निन्दा करते हैं साथ ही मांग करते हैं कि गुण्डे के विरूद्ध मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजा जाए।
हमारे साथ भी पला होली चौक अलीगढ पर दिनांक 17/02/2020 को अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासंघ के अलीगढ़ नुमाइश में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पत्र वितरण करते समय नामजद अमित उपाध्याय, सचिन उपाध्याय (पाली), सुमित उपाध्याय( गोलू), योगेश शर्मा, जितेन्द्र (पल्सर), राहुल (कालू) आदि अभियुक्तों ने चौथ वसूली करने की नियत से झगड़ा कर गोली मार दी थी। जिसमें वादी स्वयं बाल बाल बचा है। वादी के छोटे भाई देवराज जो पीतल मूर्ति का व्यवसाय करते हैं के सिर में गोली मार दी है, जिसका आज भी इलाज चल रहा है। और वादी के पुत्र सचिन प्रजापति, पुरोहित केन्द्रीय आर्य समाज अचल ताल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। थाना सासनीगेट अलीगढ पर मुकद्दमा अ.स. 051/2020/ अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज किया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी अ. स. 155/2008 धारा 307, 3 (2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना गांधी पार्क अलीगढ, अ सं. 159/2015 धारा 323 , 504, 506, थाना सासनीगेट अलीगढ, अ.सं. 152/2019 धारा 452, 324, 354, 506 थाना सासनी गेट अलीगढ दर्ज हैं, फरार अभियुक्त सुमित उपाध्याय (गोलू) भाइयों सहित कई बार जेल जा चुका है, आप से विनम्र निवेदन है कि फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कराने की कृपा करें।
आचार्य पूरनमल प्रजापति