कृषि भूमि के पट्टे पर गरीबों को कब्जा नहीं लेने दे रहा है दवंग

कुशीनर, उत्तर प्रदेश (Kushinagar, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) रिपोर्टर अमरजीत और उत्कर्ष की रिपोर्ट। कृषि भूमि के पट्टे पर गरीबों को कब्जा नहीं लेने दे रहा है दवंग। (देखें वीडियो https://youtu.be/lMzRGWNk1tA)
उ.प्र. के जिला कुशीनगर की तहसील कसया के थाना कसया, विकास खण्ड बनहवा के ग्राम कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के टोला सीसई के नरायन प्रसाद मुसहर पुत्र शिवराज प्रसाद मुसहर की जमीन का कृषि भूमि पट्टा का हल्का लेखपाल द्वारा दो बार नापा गया लेकिन धर्मदेव यादव पुत्र वैधनाथ यादव निवासी ग्राम रहसू जुनैवी पट्टी, थाना पटहेरवा, जिला कुशीनगर उक्त पट्टे की भूमि को अपने सरकसी और गुण्डई के बल पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और पट्टा धारक को जान से मारने के धमकी भी दी है। पट्टा धारक मुसहर जाती का गरीब आदमी है। और अपने पट्टे की जमीन के लिए थाना और तहसील में दौड़ता रहा लेकिन कोई न्याय नहीं मिला आज 


तक।