पिलकिछा में मनरेगा से हो रहे कार्यों से मजदूरों में आई खुशी

जौनपुर, उत्तर प्रदेश, एकलव्य मानव संदेश रिपोर्टर सूबेदार नाविक की रिपोर्ट। जौनपुर जिले के पिलकिच्छा गाँव में मनरेगा योजना के तहत ग्राम प्रधान के द्वारा सुरु हुआ गाँव के विकास का सिलसिला। पिलकिच्छा गाँव के सेमरहां पुरवा निषाद वस्ती में आने जाने के लिए हमेशा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। हमेशा लोगों की शिकायत का सामना करना पड़ता था। जैसे सरकार का आदेश हुआ नारेगा के तहत काम कराने और लोगों को रोजगार देने का, तुरंत 100 से 150 गाँव के नारेगा मजदूरों को लगा कर कार्य सुरु कराया गया है। राजेश निषाद के घर के नजदीक से पिच रोड, रामप्रताप अशोक के घर तक चकरोट मिट्टी का कार्य पुरा हुआ और लोगों से बहुत बार समझाने के बाद भी आजु बाजू वाले दो फिट जमीन देने को तैयार नहीं हुए, अन्यथा काफी चौडा़ चकरोट बनता। फिलहाल 10 कड़ी का चकरोट बनकर तैयार हो गया। लोगों में खुशी का महौल है और मजदूर भी खुश हैं। कि कारोना  जैसे महामारी में भी लोगों को रोजगार मिल रहा है और गाँव का विकास भी हो रहा है इससे ज्यादा खुशी और क्या हो सकती है।
      पिलकिच्छा गाँव के रामपुर महावीर यादव के घर के पीछे तलाब की खुदाई नारेगा मजदुरों के द्वारा तेजी से की जा रही है। किलकिलाती धुप में मजदूर अपना साहस नहीं छोड़ रहे हैं और जीजान लगाकर कार्य कर रहे हैं। ये लोग को बहुत खुशी है कि जल्दी काम खतम करके नये काम का निर्माण किया जाय। पिलकिच्छा प्रधानपति के द्वारा किये गए कार्य प्रशंसनीय हैं। अपने गाँव के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। समस्त जनता धन्यवाद दे रही है।  बातचीत करने पर लगा कि कार्य में सब एक समान कार्य कर रहे हैं। जल्द से जल्द तलाब का कार्य पुर्ण होगा और नये कार्य का निर्माण होगा।